वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 3 नंबर को होना है. इसको लेकर सभी उम्मीदवार लगातार अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा भी कर रहे हैं. इसी बीच वैशाली जिले की महनार विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा उम्मीदवार त्रिवेणी कुमार चौधरी पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इससे रालोसपा उम्मीदवार त्रिवेणी कुमार चौधरी और पार्टी को बड़ा झटका लगा है.
रालोसपा प्रत्याशी के खिलाफ हुए पार्टी कार्यकर्ता
रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष दिग्विजय सिंह और किसान सेल के महासचिव परमा शंकर सिंह ने पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महनार विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा उम्मीदवार त्रिवेणी चौधरी के खिलाफ वोट करने का निर्णय लिया है.
त्रिवेणी चौधरी को नीतीश पर आस्था
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष दिगविजय सिंह ने रालोसपा उम्मीदवार त्रिवेणी चौधरी पर आरोप लगते हुए कहा कि त्रिवेणी चौधरी नीतीश कुमार की सभा के भाषण में अपनी आस्था रखते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने टिकट देकर जिस काम के लिए उन्हें क्षेत्र में लगाया है, वे उसमें खरा नही उतर रहे हैं, इसलिए हम सब चुनाव में अपने उम्मीदवार का बहिष्कार कर रहें हैं.