वैशालीः जिले के महनार में अज्ञात अपराधियों ने घर के अंदर चाकू से गोदकर जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर की निर्मम हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
नौकरानी ने दी हत्या की सूचना
बताया जाता है कि अज्ञात अपराधियों ने जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद महतो की हत्या उनके साहू धर्मशाला स्थित मकान में घुसकर की. हत्या चाकू से गोदकर कर की गई है. हत्या के समय घर पर कोई नहीं था. घर में खाना बनाने आने वाली नौकरानी जब आई तो इंजीनियर राजेन्द्र महतो का शव देख शोर मचाया. तब आस पास के लोगों को घटना की जानकारी हुई.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही महनार के एसडीपीओ रजनीश कुमार और महनार थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
'जल्द होगी अपराधियों गिरफ्तारी'
इस संबंध में महनार के एसडीपीओ रजनीश कुमार ने बताया कि जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर की हत्या चाकू से गोदकर की गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. उन्होंने लूटपाट के दौरान हत्या से इंकार किया है. एसडीपीओ ने कहा कि जो भी इस घटना में शामिल होगा, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बिहार सरकार की ओर से मुकुल रोहतगी SC में रखेंगे पक्ष, एक्ट्रेस रिया की याचिका का करेंगे विरोध
घर में अकेले ही रहते थे इंजीनियर
बहारहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. वहीं, पूरे मामले की छानबीन किया जा रहा है. बता दें कि इंजीनियर राजेन्द्र महतो अपने आलीशान मकान में अकेले ही रहते थे. एक नौकरानी खाना बनाने के लिए आती थी. लेकिन घटना के समय वो भी नहीं थी. नौकरानी जब आई तो इंजीनियर की छत विछत शव पड़ा हुआ देखा तब लोगों को इसकी सूचना दी.