ETV Bharat / state

राहत की खबर: रेलवे अगले 10 दिनों में 2600 और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का करेगा परिचालन - कोरोना वायरस

पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा रेल मंत्रालय ने 12 मई 2020 से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. साथ ही 1 जून से 200 ट्रेन सेवाओं को शुरू करने की भी घोषणा की है.

स्पेशल ट्रेन
स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : May 24, 2020, 10:11 AM IST

वैशाली: भारतीय रेलवे अगले 10 दिनों में 2600 और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा. इस फैसले से लगभग 36 लाख फंसे हुए प्रवासियों को लाभ होगा. भारतीय रेलवे ने पिछले 23 दिनों में 2600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी किया है. अब तक लगभग 36 लाख फंसे प्रवासियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाया गया है.

10 दिन में चलेंगी 2600 स्पेशल ट्रेन
पूरा देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है. भारतीय रेलवे इस महत्वपूर्ण समय में गंभीर रूप से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इन प्रवासियों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाकर उनकी मदद कर रहा है. इसके तहत एक अहम फैसला करते हुए रेल मंत्रालय ने अगले 10 दिनों में देशभर में राज्य सरकारों की जरूरतों के अनुसार 2600 और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है. इस पहल से देशभर में फंसे 36 लाख यात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद है.

वैशाली
जानकारी देते मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

नोडल अधिकारी करते हैं मॉनिटरिंग
भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन के कारण अलग-अलग जगहों पर फंसे प्रवासी कामगारों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और दूसरे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 1 मई 2020 से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था. इन विशेष ट्रेनों को ऐसे फंसे हुए व्यक्तियों को भेजने और प्राप्त करने के लिए मानक प्रोटोकॉल के अनुसार दोनों संबंधित राज्य सरकारों के अनुरोध पर एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच चलाया जा रहा है. इन श्रमिक स्पेशल के लिए समन्वय और सुचारू परिचालन के लिए रेलवे और राज्य सरकारों ने वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं.

पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा रेल मंत्रालय ने 12 मई 2020 से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. 1 जून, 2020 से 200 ट्रेन सेवाओं को शुरू करने की भी घोषणा की है, इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.

वैशाली: भारतीय रेलवे अगले 10 दिनों में 2600 और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा. इस फैसले से लगभग 36 लाख फंसे हुए प्रवासियों को लाभ होगा. भारतीय रेलवे ने पिछले 23 दिनों में 2600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी किया है. अब तक लगभग 36 लाख फंसे प्रवासियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाया गया है.

10 दिन में चलेंगी 2600 स्पेशल ट्रेन
पूरा देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है. भारतीय रेलवे इस महत्वपूर्ण समय में गंभीर रूप से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इन प्रवासियों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाकर उनकी मदद कर रहा है. इसके तहत एक अहम फैसला करते हुए रेल मंत्रालय ने अगले 10 दिनों में देशभर में राज्य सरकारों की जरूरतों के अनुसार 2600 और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है. इस पहल से देशभर में फंसे 36 लाख यात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद है.

वैशाली
जानकारी देते मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

नोडल अधिकारी करते हैं मॉनिटरिंग
भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन के कारण अलग-अलग जगहों पर फंसे प्रवासी कामगारों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और दूसरे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 1 मई 2020 से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था. इन विशेष ट्रेनों को ऐसे फंसे हुए व्यक्तियों को भेजने और प्राप्त करने के लिए मानक प्रोटोकॉल के अनुसार दोनों संबंधित राज्य सरकारों के अनुरोध पर एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच चलाया जा रहा है. इन श्रमिक स्पेशल के लिए समन्वय और सुचारू परिचालन के लिए रेलवे और राज्य सरकारों ने वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं.

पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा रेल मंत्रालय ने 12 मई 2020 से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. 1 जून, 2020 से 200 ट्रेन सेवाओं को शुरू करने की भी घोषणा की है, इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.