ETV Bharat / state

वैशाली में नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा - उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर अजित कुमार

वैशाली के लालगंन थाना क्षेत्र में काफी दिनों से अवैध शराब के कारोबार का धंधा चल रहा था. लेकिन लालगंन थाना पुलिस को इस क्षेत्र में शराब के नकली कारोबार के संचालन की भनक तक नहीं थी.

शराब बनाने की फैक्ट्री
शराब बनाने की फैक्ट्री
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 8:23 AM IST

वैशालीः जिले के खंजाहाचक दियारा इलाके में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर विदेशी शराब बनाने की एक फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में शराब बनाने के सामान और शराब बरामद किए गए.

उत्पाद विभाग ने किया मंसूबे को विफल
दरअसल वैशाली जिले में शराबबंदी और कोरोना संक्रमण के बीच कई तस्कर शराब के अवैध कारोबार में लगे हैं. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार उनके मंसूबे को विफल करने में लगी है. रविवार को जिले के खंजाहाचक इलाके के खजौली गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विदेशी शराब बनाने की चीजें बरामद
लालगंज थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में एक सप्ताह के अंदर नकली शराब बनाने की दूसरी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अजित कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में शराब फैक्ट्री की सूचना पिछले कई दिनों से मिल रही थी. रविवार को उत्पाद विभाग ने खजौली गांव में छापेमारी की. इस दौरान बड़े पैमाने पर विदेशी शराब बनाने की सभी चीजें बरामद की गई.

ये भी पढ़ेंः पटना: मेहंदीगंज में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

फैक्ट्री का संचालक फरार
बहरहाल उत्पाद विभाग की पुलिस इस शराब की फैक्ट्री में संलिप्त लोगों की पहचान में जुट गई है. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही फैक्ट्री का संचालक फरार हो गया. वहीं, लालगंन थाना पुलिस को इस क्षेत्र में विदेशी शराब के नकली कारोबार के संचालन की भनक तक नहीं थी.

वैशालीः जिले के खंजाहाचक दियारा इलाके में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर विदेशी शराब बनाने की एक फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में शराब बनाने के सामान और शराब बरामद किए गए.

उत्पाद विभाग ने किया मंसूबे को विफल
दरअसल वैशाली जिले में शराबबंदी और कोरोना संक्रमण के बीच कई तस्कर शराब के अवैध कारोबार में लगे हैं. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार उनके मंसूबे को विफल करने में लगी है. रविवार को जिले के खंजाहाचक इलाके के खजौली गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विदेशी शराब बनाने की चीजें बरामद
लालगंज थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में एक सप्ताह के अंदर नकली शराब बनाने की दूसरी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अजित कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में शराब फैक्ट्री की सूचना पिछले कई दिनों से मिल रही थी. रविवार को उत्पाद विभाग ने खजौली गांव में छापेमारी की. इस दौरान बड़े पैमाने पर विदेशी शराब बनाने की सभी चीजें बरामद की गई.

ये भी पढ़ेंः पटना: मेहंदीगंज में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

फैक्ट्री का संचालक फरार
बहरहाल उत्पाद विभाग की पुलिस इस शराब की फैक्ट्री में संलिप्त लोगों की पहचान में जुट गई है. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही फैक्ट्री का संचालक फरार हो गया. वहीं, लालगंन थाना पुलिस को इस क्षेत्र में विदेशी शराब के नकली कारोबार के संचालन की भनक तक नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.