वैशाली: ऑनलाइन टिकट का विकल्प नहीं होने की वजह से विशेष श्रेणी के यात्रियों के लिए कुछ पीआरएस काउंटर खुलेंगे. आम यात्रियों को इन काउंटरों से आरक्षण की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. आम यात्रियों के लिए सिर्फ ऑनलाइन टिकट लेने का ही प्रावधान है. रेलवे ने 12 मई से नई दिल्ली स्टेशन से पटना, डिब्रूगढ़, अगरतल्ला, हावड़ा, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरूवनंतपुरम, मड़गांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मूतवी के लिए 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है.
पीआरएस काउंटरों को खोला जा रहा
आम यात्रियों को इन स्पेशल ट्रेनों के लिए आरक्षित यात्रा टिकट सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाईट या माबाईल ऐप से ही उपलब्ध कराने का प्रावधान है. लेकिन कई ऐसे यात्री हैं जो अपना टिकट, पास और कूपन वारंट के माध्यम से प्राप्त करते हैं. वहीं, टिकट काउंटरों पर किसी भी प्रकार की राशि का लेन-देन नहीं होता है. बता दें कि यह नकदी रहित आरक्षित टिकट है इसलिए इसे आईआरसीटीसी की ओर से ऑनलाइन प्राप्त नहीं किया जा सकता है. इसी के मद्देनजर विशेष परिस्थिति में इनकी कठिनाइयों को देखते हुए कुछ पीआरएस काउंटरों को खोला जा रहा है.
विशेष श्रेणी के लोगों को प्राप्त होगा टिकट
विशेष श्रेणी के लोगों के पास टिकट प्राप्ति के लिए टिकट काउंटर के अलावा और कोई विकल्प मौजूद नहीं है. इसीलिए ऐसे यात्रियों के लिए यात्री आरक्षण केंद्र (पीआरएस काउंटर) खोले जाएंगे. ये पीआरएस काउंटर सिर्फ उन्हीं स्टेशनों पर खुलेंगे जहां से ट्रेनें खुलेंगी. साथ ही ऐसे स्टेशन जहां इसका ठहराव दिया गया है. इन पीआरएस काउंटरों पर आम यात्रियों को किसी प्रकार का टिकट जारी नहीं किया जाएगा. ऐसे यात्री सिर्फ ऑनलाइन ही टिकट ले सकते हैं.
इनके लिए पीआरएस काउंटर खोले जाएंगे
- एचओआर धारक
- वर्तमान और पूर्व माननीय सांसद, विधायक, विधानपार्षद
- सुविधा पास, कार्ड पास या ड्यूटी पास धारक रेलकर्मी
- पूर्ण प्रतिपूर्ति, योग्य वारंट, वाउचर जिनका किराया अग्रिम में जमा किया चुका हो