वैशाली : वैशाली के हाजीपुर नगर थाना में (Holi in Hajipur Nagar police station of Vaishali) पुलिसकर्मियों ने होली उत्सव का आनंद लिया. रंगों के त्यौहार होली पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के बाद बुधवार को जमकर होली मनाई. अलसुबह से ही प्रदेश के सभी थानों में पुलिसकर्मी होली के रंग में रंगे नजर आए और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.पुलिसकर्मियों को जब होली पर छुट्टी नहीं मिल मिली तो थाने में ही जमकर धमाल किया.
ये भी पढ़ें : Holi 2023: आरजेडी के विधायकों ने कहा लालू यादव के बिना अधूरी है होली
सदर एसडीपीओ ने हौसला अफजाई की: पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई के लिए नगर थाना में सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश जी पहुंचे थे. जिनके पहुंचने से कार्यक्रम में और भी चार चांद लग गया. जिसके बाद वहां मौजूद नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, डीआईओ अध्यक्ष प्रशांत कुमार, रविकांत पाठक सहित तमाम पुलिसकर्मियों ने होली सेलिब्रेट किया. इसी बीच दिन की समाप्ति से पहले नगर थाना पर होली का एक छोटा सा कार्यक्रम किया गया.
थाने में होली का आयोजन: नगर थाने में होली के आयोजन से सभी काफी खुश नजर आए. पत्रकारों के साथ भी पुलिसकर्मियों ने गुलाल लगाकर होली को सेलिब्रेट किया और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाएं. सभी एक दूसरे से गले मिले और होली का जश्न मनाया. जिसमें जमकर गुलाल उड़ाया गया मिठाई बांटी गई. पुलिसकर्मियों ने जमकर एक दूसरे के साथ होली की मस्ती की.
ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मियों की होली : भले ही पुलिसकर्मियों पर कई तरह के आरोप लगते रहे हो, लेकिन एक सच यह भी है कि जब हम सभी अपने परिवार के साथ विभिन्न मौकों पर सेलिब्रेट कर रहे होते हैं. तब यही पुलिसकर्मी सड़क पर और सामाजिक तत्वों को रोकने के लिए अपने परिवार से दूर ड्यूटी कर रहे होते हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि और यह पुलिसकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी ना करें तो हालात असामान्य हो सकते हैं.