हाजीपुर: पुलिस ने हाजीपुर मंडल कारा में हुई कैदी मनीष तेलिया की हत्या का खुलासा कर दिया है. हत्या की साजिश बेउर जेल में बंद सोना लूट गिरोह के मुख्य सरगना सुबोध सिंह ने रची थी. वैशाली एसपी गौरव मंगला ने हत्याकांड का खुलासा किया है.
एसपी गौरव मंगला ने जेल हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मनीष तेलिया की हत्या के लिए बेउर जेल में बंद सुबोध सिंह और उसके गुर्गे राजीव सिंह के अलावा हाजीपुर जेल में बंद कुख्यात अनु सिंह, चंदन सिंह और कुंदन सिंह ने मिलकर इसकी साजिश रची थी. इसके बाद हाजीपुर जेल में बंद कुख्यात राजा बाबू नाम के कैदी को जेल के अंदर ही मनीष तेलिया की हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी दी गई थी.
किसने पहुंचाया जेल में हथियार
वहीं, जेल के अंदर हथियार पहुंचाने के लिए आरोपी चंदन ने जेल कर्मी राजकुमार को दो लाख रुपए दिए थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. मनीष तेलिया की हत्या का कारण सोना लूट के बाद बेचे गए सोने की रकम में बेईमानी बताया जा रहा है. इसलिए ही सब ने मिलकर मनीष तेलिया को खत्म करने का प्लान बनाया. एसपी ने बताया कि जेल के भीतर गोली कांड को अंजाम देने वाले राजा बाबू और जेल कर्मी राजकुमार की गिरफ्तारी से जेल में कैदी हत्याकांड का राज खोलने में सफलता मिली है.
जेल में बंद सभी आरोपियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की हो रही तैयारी
एसपी ने बताया कि इस मामले में जेल में बंद सभी आरोपियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की गई है. मालूम हो कि इस मामले में बेउर जेल में बंद सुबोध सिंह और राजीव सिंह के अलावा हाजीपुर जेल में बंद अनु सिंह, चंदन सिंह और कुंदन सिंह सभी देश के कई चर्चित सोना लूट कांड के आरोपी हैं. इसका मुख्य सरगना सुबोध सिंह है, जो बेऊर जेल में बंद हैं.