वैशाली: पुलिसकर्मियों और अपराधियों की सांठगांठ से चल रहे अपहरण मामले का खुलासा होने से पुलिस महकमा सकते में है. मामले में पैंथर के 3 जवान और होमगार्ड के एक जवान समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोषी पाए गए पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अपहरणकर्ताओं के साथ सातों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
अपहरण मामले की जांच में हुआ खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सदर थाना इलाके में एक स्थानीय महिला की ओर से पति का अपहरण किए जाने और एक लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. मामले को लेकर पुलिस टीम जांच में जुटी थी. इसी क्रम में पैंथर का एक जवान और घटना का मुख्य आरोपी अनिल माझी शराब के नशे में धुत हो कर नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा चौक के पास हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने अपहरणकर्ता और पैंथर जवान के साथ मारपीट मामले की जांच की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.
आरोपियों का रिकार्ड खंगालने में जुटी पुलिस
घटना के पर्दाफाश होने पर पुलिस दल ने कार्रवाई करते हुए पैंथर के 3 जवान अनिल मांझी, अनिल कुमार पांडेय, हिमांशु कुमार और होमगार्ड के जवान मोनू कुमार के साथ सुजीत कुमार, अमित कुमार सिन्हा और पैंथर जवान के साथ मारपीट करने का आरोपी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. घटना का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस आरोपियों की पहले की रिकार्ड खंगालने में जुटी है. मामले में पुलिस की संलिप्तता उजागर होने से पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.