वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बीते 23 जून को बैंककर्मी से लूट का मामला (Robbery from Bandhan Bank employee in Vaishali) सामने आया था. जांच के बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. लूट मामले की पटकथा बैंक कर्मी ने खुद लिखी थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस में आरोपी को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-वैशाली: दिनदहाड़े बैंककर्मी से 13 लाख से ज्यादा की लूट
बैंककर्मी से लूट का खुलासा: दरअसल बैंक कर्मी ने पहले लूट की पूड़ी पटकथा लिखी. फिर साजिश कर खुद से ही हुई लूट को साबित किया और थाने में जाकर एफआईआर दर्ज करवाई कि उसके साथ हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ था. लेकिन उसकी एक गलती ने ही पुलिस के हाथ लूट कांड की गुत्थी को सुलझाने का सुराग उपलब्ध करवा दिया.
आरोपी से खुद से रची थी साजिश: एफआईआर में उसने बयान दिया था की डेढ़ लाख रुपए के साथ उसके मोबाइल भी लूट लिया गया है. जबकि, पुलिस ने मोबाइल को जांच पर डाला तो मोबाइल उसकी पत्नी यूज कर रही थी. जिसके बाद पुलिस को समझने में देर नहीं लगी कि माजरा क्या है. फिर आरोपी की गिरफ्तारी हुई और आरोपी के घर से लूट के रुपए भी बरामद हुए. पूरा मामला वैशाली के भगवानपुर का है. लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने लूट का केस दर्ज कराने वाले कर्मी को पैसे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
23 जून को दर्ज कराया था मामला: जानकारी के मुताबिक 23 जून को बंधन बैंक का कर्मी अनुज कुमार ने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमे उसने आरोप लगाया था कि वह बैंक का लगभग डेढ़ लाख रुपया लेकर जा रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर पैसा और मोबाइल लूट लिया. जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान शुरू किया तो पता चला कि जिस मोबाईल के लुटे जाने की बात कर्मी ने बताई थी उसी नंबर का दूसरा सीम एक्टिव है, जो अनुज कुमार का है.
कड़ाई से पूछताछ करने पर हुआ खुलासा: पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो फर्जी लूटकांड का भंडाफोड़ हुआ. कर्मी के घर से ही पुलिस ने सारा पैसा बरामद कर लिया. जिसके बाद आरोपी कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि, गिरफ्तार कर्मी ने बताया कि वह गरीब परिवार से आता है और उसकी बाइक चोरी हो गई थी. इसलिए उसने बैंक का पैसा गबन करने के लिए लूट की झूठी कहानी बता कर केस दर्ज कराया था.
"मेरी गाड़ी चोरी हो गई थी. इसीलिए हम अपने से छिनतई करके थाना में एफआईआप कर दिए. डेढ़ लाख का मामला था. बंधन बैंक का पैसा था" - अनुज कुमार, आरोपी
"भगवानपुर थाना क्षेत्र में 23-06-22 को फाइनेंस बंधन बैंक कंपनी के कर्मी ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी कि पैसा कलेक्शन करके आ रहे थे तब उनका पैसा लूट लिया गया था. जिसका अनुसंधान किया जा रहा था. अनुसंधान के क्रम में जब तकनीकी जांच किया गया तो पता चला कि पैसा और मोबाइल जो लूट हुआ था. उस मोबाइल से दूसरा सिम चालू था. वादी के पास से जांच में लूट का मोबाइल बरामद हुआ. जब गहराई से पूछताछ किया गया तो उनके घर के ट्रंक से ही लूट का पूरा पैसा बरामद किया गया. बैंक का पैसा पचाने के लिए लूट का मामला दर्ज करवाया गया था. इसमें आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. इस मामले में बंधन बैंक के द्वारा एक आवेदन दिया गया, जिसपर प्राथमिकी दर्ज की गई है."- राघव दयाल, सदर सडीपीओ, वैशाली
ये भी पढे़ं- कटिहार में CSP संचालक से दस लाख की लूट, बदमाशों ने पेट और पैर में मारी गोली