वैशालीः जिले के महुआ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट और हत्या के मामले में संलिप्त 7 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 2 देसी कट्टा और 4 कारतूस बरामद किया है.
7 कुख्यात गिरफ्तार
दरअसल, डीएसपी महुआ नुरुल हक ने बताया कि पकड़े गए अपराधी हाल के दिनों में आसपास में जितने भी आपराधिक वारदातें हुई है. उसमें इनकी संलिप्तता दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि बैंक लूट से लेकर कई हत्या मामले में पुलिस को इनकी तलाश थी. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1 पिस्टल, 2 देसी कट्टा समेत 4 कारतूस और लूटी गई कैश मैं से 50 हजार रुपया एक बाइक और दर्जनों मोबाइल फोन जब्त किया है.
यें भी पढ़ेः तेजस्वी ने बिहार बंद के दौरान तोड़फोड़ करने पर भागलपुर जिला अध्यक्ष पर की कार्रवाई
हथियार बरामद
गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. जिसमें कई बड़े लूट कांड और हत्या शामिल है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी बताई है.