वैशालीः जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एकरा ओवरब्रिज के नीचे छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन बदमाश भागने में कामयाब रहे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 देसी पिस्टल, 4 गोली, 2 बाइक, 3 सोने की चेन और 1.65 लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं.
सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी
दरअसल एसपी डॉ. मनीष कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एकरा ओवरब्रिज के नीचे कुछ अपराधी जुटे हैं. जो किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद एसपी ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठीत की और छापेमारी का निर्देश दिया. छापेमारी में सदर थाना और औद्योगिक थाना की पुलिसकर्मी शामिल थे.
दो महिला अपराधी भी गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में जिले के बनघारा गांव निवासी स्वर्गीय राकेश सिंह सिंह के बेटे संतोष कुमार और सारण के सबलपुर निवसी स्वर्गीय वंशीलाल राय के पुत्र हनुमंत कुमार शामिल है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो शातिर महिला अपराधकर्मियों को भी गिरफ्तार किया है. पुछताछ में बदमाशों ने कई लूट कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. एसपी ने बताया कि इनके गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.