वैशाली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करना भला किसे पसंद नहीं होगा. बेहद लोकप्रिय पीएम नरेंद्र मोदी से जब लोगों की बात हुई तो सभी गदगद हो उठे. किसी ने कहा कि सपना साकार हुआ तो किसी ने कहा सब कुछ सपने जैसा है. वैशाली जिले के 2 प्रखंडों में पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (pm modi virtual conversation with Mukhiya in vaishali) के माध्यम से बातचीत की है, जिसकी रूपरेखा पहले ही तय कर दी गई थी.
पीएम ने बिहार की जिन पांच मुखिया से सीधा संवाद किया उसमें वैशाली जिले की दो महिला मुखिया भी शामिल हैं. लालगंज प्रखंड के पुरनटांड पंचायत की मुखिया गायत्री देवी (Purantand Panchayat Mukhiya Gayatri Devi) और महुआ प्रखंड क्षेत्र के मिर्जानगर पंचायत की मुखिया रिमझिम कुमारी ( Mirzanagar Panchayat Mukhiya Rimjhim Kumari) से पीएम ने वर्चुअली संवाद किया. वहीं दोनों ही प्रखंड की एक एक लाभुक से भी पीएम ने सीधा संवाद किया है. पीएम ने आवास योजना में बेहतर काम करने वाली मुखिया को बधाई दी.
पीएम के उत्साहवर्द्धन से महिला मुखिया खासी उत्साहित नजर आईं. लालगंज प्रखंड कार्यालय में पीएम मोदी से संवाद स्थापित करने वाली महिला मुखिया गायत्री देवी और लाभुक प्रियंका कुमारी ने बताया कि पीएम से संवाद कर उन्हें बहुत अच्छा लगा और पीएम की बातों पर अमल कर वह अपने पंचायत में विकास की रफ़्तार को और तेज करेंगी. वहीं महुआ प्रखंड कार्यालय में मुखिया रिमझिम कुमारी ने भी पीएम से संवाद के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि पीएम से बात करना सपने सच होने जैसा था.
पढ़ें - प्रधानमंत्री आवास योजना: मसौढ़ी में जमीन दस्तावेज की कमी के कारण 955 लाभुकों का आवेदन रिजेक्ट
बेहद व्यस्त कार्यक्रम के बीच पीएम मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि सहित आम लोगों को चयनित कर उनसे बातचीत की है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि एक ओर जहां कैबिनेट के मंत्री और बड़े-बड़े दिग्गज पीएम मोदी से बात करने की लिए होड़ में लगे रहते हैं, वहीं आम लोगों से पीएम मोदी का रूबरू होना निश्चित तौर पर लोगों को सुकून देने वाला कदम है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP