वैशाली: होटल में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि लूटपाट के नीयत से हत्या की गई है. इस बावत थाने में आवेदन भी दिया गया है. मामला जंदाहा थाना क्षेत्र के अक्षयवट राय का है. जहां स्थित एक निजी रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मी पर जंदाहा के खोपी पंचायत के चकअब्दुलगाणी के रहने वाले दसई सिंह की हत्या का आरोप ( Person Who Died Hours Ago Admitted To Hospital ) लगाया गया है.
पढ़ें- ट्रांसपोर्टर ने खुद रची थी लूट की साजिश, पटना पुलिस का खुलासा.. 3 लुटेरे गिरफ्तार
वैशाली में मृतक को अस्पताल में कराया गया भर्ती: मृतक के परिजनों का कहना है कि दसई सिंह निजी काम से जंदाहा गए थे. जहां से लौटते समय वह आलोक होटल में रुके थे. घरवालों को सूचना जंदाहा थाना की ओर से दिया गया था कि दसई सिंह की मौत हो गई है. उनका शव महुआ अनुमंडल अस्पताल (Anumandal Hospital Mahua) में रखा गया है. जब परिजन महुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे तो वहां होटल मालिक और अन्य स्टाफ मौजूद थे. जिन्होंने बताया कि पेट में दर्द होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. जहां उनकी मौत हो गई.
बोले परिजन- होटल मालिक ने की हत्या: वहीं अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि मृत अवस्था में ही दसई सिंह को अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों ने जब जांच किया तो पाया कि काफी पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि होटल मालिक ने उन्हें कहा था कि वह सच्चाई होटल पर चलकर सीसीटीवी के वीडियो में दिखा देंगे. लेकिन जब पूरे समाज के साथ होटल पहुंचे तो होटल मालिक ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा गायब हो गया है.
"हमको 3:00 बजे पता चला कि ऐसा ऐसा बात है. खबर गया तो हम यहां पर आए. 7:00 बजे का एंट्री किया हुआ है 2:00 बजे हॉस्पिटल में लाया है. उस बीच में खबर तो देना चाहिए था. पैसा था सोना का चेन सब गायब है. मृतक मेरा लड़का है. हॉस्पिटल में गया था किसी को देखने वहीं से वापस लौट रहे थे तो होटल में खाना खाने गया था." - योगेंद्र सिंह, मृतक के पिता
होटल मालिक फरार: मृतक दसई सिंह के पिता जोगेंद्र सिंह ने महुआ थाना में लिखित आवेदन देकर पुत्र की हत्या का आरोप होटल मालिक पर लगाया है. महुआ अनुमंडल अस्पताल में जब पुलिस और परिजन पहुंचे और सवाल जवाब किया जाने लगा तो होटल मालिक वहां से फरार हो गया. बताया जाता है कि होटल भी बंद है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस द्वारा होटल मालिक की तलाश की जा रही है.
"दसई सिंह की घटना के बारे में हम लोगों को जंदाहा थाना की ओर से सूचना मिली. इसके बाद हम लोग यहां आ गए. होटल के मैनेजर और उनके लोग तब यहां पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पेट में दर्द हुआ तो हम लोग लेकर के आए थे. डॉक्टर बता रहे हैं कि उनको मृत ही यहां लाया गया था और काफी पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. इनको तकिया से मुंह दबाकर मारा गया है. इनका पैसा और सामान लूट लिया गया है."- राधे श्याम सिंह, ग्रामीण