वैशालीः हाजीपुर मुख्यालय क्षेत्र में स्थित पुराने गंडक पुल के बदहाल सड़क के मरम्मत का काम पूरा हो गया है. जिससे इस पुल से आने-जाने वाले राहगीर काफी खुश है. वहीं, राहगीर इसका क्रेडिट ईटीवी भारत को दे रहे है.
गंडक पुल की मरम्मत से राहगीर खुश
हाजीपुर और सोंनपुर शहर को जोड़ने के लिये पुराना गंडक पुल महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करता है. अंग्रेजो के काल में बने इस पुल की हालत काफी जर्जर हो गई थी. जिसकी मरम्मत की गई है. इस बदहाल पुल के सड़क की मरम्मत और रंग-रोगन होने से, इस पर चलने वाले लोग काफी सहज और खुश है. एक राहगीर मनीष ने इसके लिये ईटीवी भारत की बधाई भी दिया.
ये भी पढ़ेः समाज कल्याण विभाग की बड़ी कार्रवाई, 246 CDPO का प्रमोशन रोका
राहगीरों ने ईटीवी भारत को दिया इसका क्रेडिट
वर्षों से पुराना यह पुल गंडक घाट के नाम से जाना जाता है. यहां बल्ब और लाइट नहीं होने से लोगों को काफी डर सताती रहती हैं. इस बाबत नगर परिषद हाजीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्धन ने ईटीवी भारत से रूबरू होकर इसके लिये आश्वस्त किया हैं कि जल्दी ही पुल पर रौशनी की भी व्यवस्था की जाएगी.