वैशाली: कश्मीर और हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी के कारण बिहार में भी इसका असर देखा जा रहा है. वैशाली जिला पूरी तरह ठंड की चपेट में है. कड़ाके की इस सर्दी ने जन-जीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा है. चौक-चौराहों पर लोग अलाव तापते दिख रहे हैं.
प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं
हाजीपुर का व्यस्ततम इलाका डाक बंगला के पास अलाव सेक रहे स्थानीय लोगों ने कहा की ठंड बहुत बढ़ गई है. इससे बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. एक बार अलाव लगाया जाता है तो आस-पास के कई लोग इकट्ठे इसका लाभ लेते हैं. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से इस बार अलाव या कंबल की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था की है.
ये भी पढेंः पटना: ठंड में फुटपाथ पर ठिठुरने को मजबूर गरीब, अब तक नहीं बना एक भी रैनबसेरा
फिलहाल राहत नहीं
ठंड का असर फसल पर भी दिख रहा है. किसान सोनू ने बताया कि ठंड बढ़ने से गेहूं और सरसों की फसल तो ठीक रहती है लेकिन आलू बूरी तरह प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि सर्दी इतनी अधिक है कि किसानों को ये आलू के साथ हरी साग-सब्जियों को खेतों में बचाना बड़ी चुनौती हो गई है. ठंड की वजह से इसका पौधा गलने लगता है. बता दें कि कोहरे की वजह से विजिबीलिटी बहुत कम हो गया है. ऐसे में सड़कों पर गाड़ी चलाना बेहद कठिन है. मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल शीतलहर से निजात मिलने वाला नहीं है.