ETV Bharat / state

वैशाली में पानी के लिए मची हाहाकार, कई जगहों पर उग्र हो रहे लोग - hand pump

शहर के चौक चौराहे से लेकर जंक्शन परिसर तक पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. जिले के भगवांनपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में पानी की हाहाकार है.

खराब पड़ा नल
author img

By

Published : May 16, 2019, 9:33 AM IST

वैशाली: प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने से आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है. राजधानी पटना से सटे वैशाली जिले में इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. इस प्रचंड गर्मी में यहां के 16 प्रखंडो में से 5 प्रखंडो में पानी की घोर किल्लत हो गई है. लोग पानी खरीद कर पी रहे हैं.

पानी की समस्या से लोग परेशान
शहर के चौक-चौराहे से लेकर जंक्शन परिसर तक पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. जिले के भगवांनपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में पानी की हाहाकार है. अकबर मलाही, सराय क्षेत्रों में सरकार की 'हर घर नल का जल' योजना भी शुरू नहीं हुई है. इससे यहां की जनता में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. वैशाली, महुआ, लालगंज, राजापाकड़ प्रखंड क्षेत्रों में भी अमुमन यही समस्या है.

phed
पीएचईडी, हाजीपुर

प्रशासन के प्रति खासी नाराजगी
जिले के आधा दर्जन प्रखंड इस बार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. प्रभावित प्रखंड में लालगंज, महुआ, राजापाकड़, भगवानपुर, जन्दाहा, वैशाली और हाजीपुर के कुछ पंचायत हैं. चिलचिलाती गर्मी के साथ-साथ पानी की घोर कमी होने के चलते ग्रामीणों में सरकार एवं प्रशासन के प्रति खासी नाराजगी देखी जा रही है. इनकी मानें तो प्रशासन ने जो इंतजाम किये हैं वो काफी नहीं है.

उग्र हो रहे हैं ग्रामीण
मालूम हो कि जिले के जल संकट प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों के उग्र होने की भी खबर आ रही है. कई जगहों पर उग्र लोग सड़क जाम कर आंदोलन चला रहे हैं. जिला के डीएम ने माना था कि जिले के कुछ जगहों पर जल का संकट होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार की मानें तो पिछली बार बारिश कम होने के चलते इस बार कई प्रखंड क्षेत्रों में पानी का लेयर बहुत नीचे चला गया है.

बयान देते स्थानीय लोग और मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता

तेजी से चल रहा काम
कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि पीएचइडी विभाग जल संकट से प्रभावित सभी प्रखंड क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर योजनाबद्ध तरीकों से कार्य कर रहा है. इससे स्थिति नियंत्रण में आ गयी है. विभाग ने वर्तमान समय में जिले में कुल 16 जलमीनार, 25000 सरकारी चापाकल और 27 शुद्ध जल से लोडेड टैंकर की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि अभी तक सैकड़ों चापाकलों की मरम्मत की जा चुकी है. जहां नये सिरे से चापाकल व इसका पाइप लगाने की जरूरत पड़ रही है, वहां नया कनेक्शन भी लगाया जा रहा है.

बहरहाल, पानी की समस्या दूर हो जाए, यही जिले की जनता उम्मीद करती है. पीएचइडी विभाग ने भी इस स्थिति को सुदृढ़ करने के लिये व्यापक तौर पर सकरात्मक उपाय किये हैं. स्थिति नियंत्रित में है पर जनता इसे मानने को तैयार नहीं है.

वैशाली: प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने से आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है. राजधानी पटना से सटे वैशाली जिले में इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. इस प्रचंड गर्मी में यहां के 16 प्रखंडो में से 5 प्रखंडो में पानी की घोर किल्लत हो गई है. लोग पानी खरीद कर पी रहे हैं.

पानी की समस्या से लोग परेशान
शहर के चौक-चौराहे से लेकर जंक्शन परिसर तक पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. जिले के भगवांनपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में पानी की हाहाकार है. अकबर मलाही, सराय क्षेत्रों में सरकार की 'हर घर नल का जल' योजना भी शुरू नहीं हुई है. इससे यहां की जनता में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. वैशाली, महुआ, लालगंज, राजापाकड़ प्रखंड क्षेत्रों में भी अमुमन यही समस्या है.

phed
पीएचईडी, हाजीपुर

प्रशासन के प्रति खासी नाराजगी
जिले के आधा दर्जन प्रखंड इस बार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. प्रभावित प्रखंड में लालगंज, महुआ, राजापाकड़, भगवानपुर, जन्दाहा, वैशाली और हाजीपुर के कुछ पंचायत हैं. चिलचिलाती गर्मी के साथ-साथ पानी की घोर कमी होने के चलते ग्रामीणों में सरकार एवं प्रशासन के प्रति खासी नाराजगी देखी जा रही है. इनकी मानें तो प्रशासन ने जो इंतजाम किये हैं वो काफी नहीं है.

उग्र हो रहे हैं ग्रामीण
मालूम हो कि जिले के जल संकट प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों के उग्र होने की भी खबर आ रही है. कई जगहों पर उग्र लोग सड़क जाम कर आंदोलन चला रहे हैं. जिला के डीएम ने माना था कि जिले के कुछ जगहों पर जल का संकट होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार की मानें तो पिछली बार बारिश कम होने के चलते इस बार कई प्रखंड क्षेत्रों में पानी का लेयर बहुत नीचे चला गया है.

बयान देते स्थानीय लोग और मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता

तेजी से चल रहा काम
कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि पीएचइडी विभाग जल संकट से प्रभावित सभी प्रखंड क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर योजनाबद्ध तरीकों से कार्य कर रहा है. इससे स्थिति नियंत्रण में आ गयी है. विभाग ने वर्तमान समय में जिले में कुल 16 जलमीनार, 25000 सरकारी चापाकल और 27 शुद्ध जल से लोडेड टैंकर की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि अभी तक सैकड़ों चापाकलों की मरम्मत की जा चुकी है. जहां नये सिरे से चापाकल व इसका पाइप लगाने की जरूरत पड़ रही है, वहां नया कनेक्शन भी लगाया जा रहा है.

बहरहाल, पानी की समस्या दूर हो जाए, यही जिले की जनता उम्मीद करती है. पीएचइडी विभाग ने भी इस स्थिति को सुदृढ़ करने के लिये व्यापक तौर पर सकरात्मक उपाय किये हैं. स्थिति नियंत्रित में है पर जनता इसे मानने को तैयार नहीं है.

Intro:लोकेशन : वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तव


वैशाली : प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने से जन -जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहीं हैं । वैशाली जिले में भी इसका असर देखने को मिला हैं । यहा 16 प्रखंडो में से 5 प्रखंडो में पानी की घोर किल्लत हों गई हैं। पीएचइडी विभाग द्वारा इस स्थिति को सुदृढ़ करने के लिये व्यापक तौर पर सकरात्मक उपाय किये जानें से स्थिति नियंत्रित में हैं पर जनता इसे मानने को तैयार नहीं ।


Body: जिले के आधा दर्जन प्रखंड इस बार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं । प्रभावित प्रखंड का नाम लालगंज, महुआ, राजापाकड़, भगवानपुर,जन्दाहा , वैशाली प्रखंड और हाजीपुर के कुछ पंचायत हैं ।

ग्रामीणों में दिखा नाराजगी :
प्रचंड गर्मी के साथ साथ पानी की घोर कमी होने के चलते ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकार एवं प्रशासन के प्रति खासी नाराजगी देखी जा रही हैं । इनकी मानें तो प्रशासन द्वारा किये जाने वाले प्रयास काफी नही हैं । वही शहर के चौक चौराहा से लेकर जंक्शन परिसर तक पानी की समस्या से परेशान देखा जा रहा हैं । बिदित हो कि जिले के भगवांनपुर प्रखंड के सभी पंचायतो में पानी की हाहाकार हैं । अकबर मलाही , सराय क्षेत्रो में सरकार के हर घर नल का जल योजना भी शुरू नही हुआ हैं ।इससे यहा की जनता में काफी गुस्सा देखा जा रहा हैं। वैशाली, महुआ, लालगंज, राजापाकड़ प्रखंड क्षेत्रो में अमुमन यही समस्या देखी जा रही हैं । मालूम हो कि जिले के वैसे जल संकट प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों का उग्र होने की भी खबर आ रही हैं । तो कई जगह उग्र लोगों ने सड़क का जाम कर आंदोलन भी चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं । जिला के डीएम ने माना था कि जिले के कुछ जगहों पर जल का संकट होने से ग्रामीणों में परेशानी हुआ हैं ।

पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ई. मनोज कुमार की मानें तो पिछले बार वारिस कम होने के चलते ही इस बार उपरोक्त प्रखंड क्षेत्रों में पानी की लेयर बहुत नीचे चली गयी हैं । उनका यह भी कहना हैं कि ऐसा पहली बार हुआ हैं ।

पीएचइडी विभाग जल संकट से प्रभावित सभी प्रखंड क्षेत्रो में युद्ध स्तर पर योजना वध तरीकों से कार्य कर रहीं हैं ।इससे स्थिति नियंत्रण में आ गयी हैं ।

पीएचइडी विभाग द्वारा वर्तमान समय जिले में कुल 16 जलमीनार, सरकारी चापाकल संख्या 25000 , 27 शुद्ध जल से लोडेड टैंकर की व्यवस्था हैं ।

अधिकारी की मानें प्रभावित क्षेत्र में सरकारी चापाकल का पानी का लेयर नीचे चले जाने की सूचना मिलने पर उनके विभाग के एक दर्जन से ज्यादा सक्रिय गैंग द्वारा वहां जाकर समस्या ग्रस्त चापाकल को उखाड़ कर उसमें गहराई कर सिलेंडर रख पानी की लेयर की समस्या को 5 से 6 घण्टो में दूर करने में सफलता मिल रहीं है । अभी तक सैकड़ो चापाकलों को मरम्मत किया जा चुका हैं ।वही जहा नये सिरे से चापाकल व इसका पाइप लगाने की जरूरत पड़ रही हैं वहां नया कनेक्शन भी लगाया जा रहा हैं।
विदित हो कि ETV भारत लगातार जल संकट से जूझ रही जनता की खबर को प्रकाशित कर रही हैं साथ ही संबंधित अधिकारी से इस मसले को हल करने के लिये अभी तक क्या कुछ किया जा रहा हैं ।यह भी खबर दिखाने से आलाधिकारी भी जागरूक हो गए हैं ।
बाइट : मनोज कुमार कार्यपालक अभियंता हाजीपुर
बाइट: जनता 3


Conclusion:बहरहाल, पानी की समस्या दुर हो जाये ।यही जिले की जनता उमीद करते हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.