वैशालीः पाकिस्तानी सीमा हैदर (Ind Pak Love Story) को लेकर बिहार में भी सियासत शुरू हो गई. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने इसे देश की सुरक्षा में चूक बताया है. उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह और राक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस्तीफे की मांग की है. बताया कि जिस तरह से सीमा हैदर भारत में आई है, उसी तरह लाखों आतंकवादी भारत में आ गए होंगे.
यह भी पढ़ेंः Seema-Sachin Love Story: पाकिस्तान महिला सीमा हैदर और प्रेमी सचिन मीणा से यूपी ATS की पूछताछ, प्यार है या साजिश?
'सीमा हैदर का स्वागत' : पप्पू यादव वैशाली सर्किट हाउस में अपने कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान भारत में चर्चित सीमा हैदर को लेकर मीडिया के सवाल पर पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. हालांकि दूसरी ओर उन्होंने सीमा हैदर का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि 'प्यार में सब जायजा है' सीमा अपने प्यार के लिए भारत आई है.
'देश की सुरक्षा में चूक' : उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरीके से सीमा अवैध तरीके से देश में प्रवेश कर गई. उसी तरह लाखों आतंकवादी भारत में प्रवेश कर गए होंगे. इस तरह से देखा जाए तो यह देश की सुरक्षा में बड़ी चूक है. इस तरह से सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही बरती जा रही है. देश के गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.
कौन है सीमा हैदर? : पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर अवैध तरीके से बिना वीजा भारत आई है. ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से PUBG खेलने प्यार हो गया. इसके बाद वह पाकिस्तान में अपने पति को छोड़कर चार बच्चों के साथ भारत आ गई. पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन फिर उसे छोड़ दिया गया. अभी सचिन के साथ भारत में ही रह रही है. हालांकि जांच एजेंसी लगातार छानबीन कर रही है.
देश में सियासतः सीमा हैदर सचिन मीणा लव स्टोरी को लेकर देश में खूब सियासत हो रही है. कोई सीमा को पाकिस्तान का एजेंट बता रहा है तो पाकिस्तान आर्मी का मेजर बता रहा है. हालांकि पप्पू यादव ने सीमा का स्वागत किया, लेकिन अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने पर इसे देश की सुरक्षा में चूक बताया है. उन्होंने इसको लेकर केंद्र सरकार को दोषी माना है.