वैशाली: बिहार के वैशाली में रिश्वत लेने का आरोप प्रमाणित होने पर पंचायत सचिव को जिलाधिकारी ने किया सेवा से बर्खास्त (Panchayat Secretary dismissed for taking bribe) कर दिया. वैशाली जिला अधिकारी यशपाल मीणा ने हाजीपुर प्रखंड सचिव राजबली दास को बर्खास्त किया है. राजबली दास पर 2400 सौ रुपए रिश्वत लेने का आरोप था. जांच यह आरोप सही पाया गया. उसके बाद विभागीय कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ेंः हाजीपुर में भ्रष्ट रेलवे इंजीनियर पर ईडी ने कसा शिकंजा, इंजीनियर की जब्त सम्पति को ईडी ने कब्जे में लिया
वैशाली के डीएम ने की कार्रवाईः वैशाली डीएम यशपाल मीणा ने रिश्वत लेने का आरोप प्रमाणित होने पर हाजीपुर प्रखंड के तत्कालीन पंचायत सचिव राजबली दास को सेवा से बर्खास्त (Panchayat secretary Rajbali Das dismissed)किया है. इस बाबत जिलाधिकारी की ओर से एक पत्र निर्गत का मीडिया से जानकारी दी गई है. इस पत्र में लिखा गया है कि राजबली दास पर 2400 सौ रुपए रिश्वत लेने के आरोप था. इस बाबत उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चलाई गई है. उन्होंने अपने बचाव के पक्ष में नियमानुसार अवसर प्रदान किया गया. अपने बचाव में उन्होंने कोई भी सुबूत प्रस्तुत नहीं किया. जिलाधिकारी ने लिखा है कि ऐसी स्थिति में आपराधिक और फौजदारी मामलों का बगैर इंतजार किए भ्रष्ट आचरण और कर्तव्य व चरित्र के लिए कठोरतम दंड आवश्यक हो गया है तथा ऐसे भ्रष्ट लोक सेवकों को सरकारी सेवा में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है. इसके बाद जिला अधिकारी ने पंचायत सचिव को बर्खास्त कर दिया है.
आठ अन्य लिपिक के विरुद्ध चल रही है विभागीय कार्रवाईः राजबली दास के विरुद्ध कार्रवाई के अलावा अन्य कुल 8 लिपिकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चलाई जा रही है. जारी पत्र में जिला अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पदाधिकारी और कर्मी स्वच्छ आचरण ईमानदारी और पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्यों का निष्पादन कर मिसाल कायम करें. ताकि आम जनों को इसका लाभ मिल सके और जिले में विकास के कार्यों में गति दी जा सके.एक दर्जन के करीब लोगों पर विभागीय कार्रवाई चल रही है. वही वैशाली डीएम यशपाल मीना के इस आदेश से जिले के कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. जिन लोगों पर विभागीय कार्रवाई चल रही है उनके प्राण हलक में अटक गए हैं. चर्चा है कि बहुत जल्द उन लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई हो सकती हैं. इस विषय में जिलाधिकारी ने संकेत भी दिया है.
ये भी पढ़ेंः रामकृष्णा नगर थाना के 3 जवानों को SSP ने किया निलंबित, रिश्वत लेने का आरोप