ETV Bharat / state

वैशाली: जंदाहा हाजीपुर NH-322 पर बालू लदे ट्रक के पटलने से एक व्यक्ति की मौत - sand loaded Truck overturn in vaishali

वैशाली जिले में बालू लदे एक ट्रक के पटलने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. यह खबर इलाके में फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ट्रक के नीचे आने से एक अधेड़ की मौत
ट्रक के नीचे आने से एक अधेड़ की मौत
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:05 AM IST

वैशाली: जंदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर हाट के समीप एक बालू लदे ट्रक के पलट जाने से एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना मंगलवार की रात लगभग 8 बजे की बताई जाती है. बताया जाता है कि हाजीपुर से जंदाहा की ओर आ रही एक बालू लोड ट्रक एनएच 322 मार्ग में बिशनपुर हाट के समीप खराब हो गई थी. ट्रक के चालक एवं खलासी जैक पर खड़ा कर उसे ठीक करने का प्रयास कर रहे थे.

उसी दौरान हाजीपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मालवाहक पिकअप वैन ने ट्रक को टक्कर मार दी. जिससे उसके समीप बैठा स्थानीय व्यक्ति शकल पासवान ट्रक से दब गए और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- आरा सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने की डॉक्टर के साथ मारपीट, एक गिरफ्तार

और लोगों के दबे होने की थी आशंका
घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां जमा हो गए. अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग इस बात से आशंकित थे कि ट्रक पर लोड बालू एवं ट्रक के नीचे कई लोग दबे हैं. काफी मशक्कत से स्थानीय ने खोजबीन की. उसी दौरान स्थानीय 50 वर्षीय शकल पासवान को बालू के नीचे से निकाला गया. उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार का कहर: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक घायल

पुलिस मामले की जांच में जुटी
मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर जंदाहा थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

वैशाली: जंदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर हाट के समीप एक बालू लदे ट्रक के पलट जाने से एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना मंगलवार की रात लगभग 8 बजे की बताई जाती है. बताया जाता है कि हाजीपुर से जंदाहा की ओर आ रही एक बालू लोड ट्रक एनएच 322 मार्ग में बिशनपुर हाट के समीप खराब हो गई थी. ट्रक के चालक एवं खलासी जैक पर खड़ा कर उसे ठीक करने का प्रयास कर रहे थे.

उसी दौरान हाजीपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मालवाहक पिकअप वैन ने ट्रक को टक्कर मार दी. जिससे उसके समीप बैठा स्थानीय व्यक्ति शकल पासवान ट्रक से दब गए और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- आरा सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने की डॉक्टर के साथ मारपीट, एक गिरफ्तार

और लोगों के दबे होने की थी आशंका
घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां जमा हो गए. अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग इस बात से आशंकित थे कि ट्रक पर लोड बालू एवं ट्रक के नीचे कई लोग दबे हैं. काफी मशक्कत से स्थानीय ने खोजबीन की. उसी दौरान स्थानीय 50 वर्षीय शकल पासवान को बालू के नीचे से निकाला गया. उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार का कहर: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक घायल

पुलिस मामले की जांच में जुटी
मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर जंदाहा थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.