वैशाली: केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'मन की बात' के सौंवे एपिसोड को सुनने के लिए लोगों में अभी से उत्साह है. पीएम के मन की बात सूर्य की रोशनी की तरह है जो हर जगह पहुंचती है, ठीक उसी तरह मन की बात जन जन तक और लोगों के मन मन तक पहुंच गया है. शनिवार को हाजीपुर के कर्णपुरा स्थित अपने पैतृक आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम के 'मन की बात' कार्यक्रम (Nityanand Rai will listen min ki baat in Vaishali) की तैयारी को लेकर जानकारी दी.
इसे भी पढ़ेंः 'BJP मन की बात करे और हम लोग पोल खोल करेंगे'.. JDU के बयान पर बोली BJP- 'जदयू का अस्तित्व खतरे में'
"बहुत लोगों से जो हमारी बात होती है तो बताते हैं कि प्रधानमंत्री जी मन की बात करते हैं तो लगता है कि हमारे परिवार का सदस्य कोई बात कर रहा है, हमारा कोई शुभचिंतक बात कर रहा है. कोई हमको प्रेरणा देने वाला व्यक्ति हमसे बात कर रहा है" - नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
मन की बात को किया यादः नित्यानंद राय ने बताया कि वैशाली में लगभग एक हजार जगहों पर मन की बात को सुना जाएगा. उन्होंने बताया कि वह खुद उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के नारीखुर्द पंचायत स्थित बूथ संख्या 283 पर मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे. मन की बात के कुछ पल को याद करते हुए केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हिमाचल प्रदेश की एक वृद्ध महिला का जिक्र किया जिसने कहा था कि उसके दो बेटे तो बाहर काम करता है लेकिन उसका एक बेटा दिल्ली में बैठा है, जो कभी अपनी मां को भूखा नहीं रहने देता है और उसकी हर जरूरत का ख्याल रखता है.
रिकॉर्ड बनने की उम्मीदः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने आगे कहा कि वैशाली जिले में बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम को सुनने की तैयारी कर रहे हैं. अभी तक लोगों की सूचना प्राप्त हो रही हैं 800 से 1200 जगहों पर इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी की गयी है. उन्होंने कहा कि एक सर्वे में यह बात सामने आयी है कि मन की बात सुनने वाले लोगों की संख्या काफी बड़ी है. इसके अनुसार 60% से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. जिस प्रकार से माहौल बना है कल एक रिकॉर्ड बनेगा. लोग अभी से तैयारी कर रहे हैं जैसे कोई अपनों से बात कर रहा है. एक उत्सव के रूप में हम लोग इसको बनाएंगे.