वैशाली: बिहार के वैशाली के हाजीपुर में चाचा-भतीजे में जमीन विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी (Firing In Vaishali) हुई. घटना नगर थाना क्षेत्र के चकवारा गांव की है. जहां जमीन को लेकर हुए विवाद में एक भतीजे ने अपने 72 वर्षीय चाचा के पैर में गोली मार (Nephew Shot Uncle In Vaishali ) दी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: खगाड़िया: जमीन विवाद में गोली मारकर बुजुर्ग महिला की हत्या, पड़ोसियों से चल रहा था विवाद
भईयों के बीच जमीन का विवाद : घायल वृद्ध बैजनाथ राय ने बताया कि जमीन को लेकर उसके भाइयों के साथ पुराना विवाद है. जिसको लेकर एक भाई जेल भी गया था. उसी के बेटे ने गोली मारी है. करीब एक दर्जन लोग हथियार से लैस होकर आए थे. पहले उन लोगों ने मारपीट की. उसके बाद भतीजा ने फायरिंग कर दी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी भतीजा और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
"जमीन को लेकर हम लोगों के बीच में पहले से झगड़ा चल रहा है. अभी कुछ दिन पहले वह जेल से मेरा भाई बाहर आया है. मेरे भाई ने अपने बेटे को गोली मारने के लिए कहा है. इसके बाद भतीजे ने गोली मारी है. सात आठ लोगों के साथ वह सभी आए थे. 4 से 5 गोली फायरिंग की है. जिसमें 2 गोली पैर में लगी है. जिसके बाद डंटे से पीटा है. मेरा भाई मारपीट के एक मामले में जेल गया था" -बैजनाथ राय, जख्मी.
पिता के कहने पर बेटे ने गोली मारी: प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मारपीट के दौरान जमकर गोलीबारी हुई. भतीजा ने 4 से 5 गोली चाचा को निशाना बनाकर फायरिंग की. जिसमें से दो गोली पीड़ित के पैर में जा लगी. इसके बाज पीड़ित को लाठी-डंडों से पीटा गया. पीड़ित ने अपने बयान में आरोपी भाई के खिलाफ भी शिकायत की है. उसका कहना है कि भाई के कहने पर ही भतीजे ने गोली मारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घायल चाचा का इलाज अस्पताल में चल रहा है.