ETV Bharat / state

वैशाली में NDA से MLC प्रत्याशी भूषण कुमार का बड़ा बयान, पूर्व मंत्री राजेंद्र राय को बताया राजनीतिक रूप से बीमार - एमएलसी प्रत्याशी भूषण कुमार ने दिया बड़ा बयान

वैशाली में एनडीए से एमएलसी प्रत्याशी भूषण कुमार ने बड़ा बयान दिया है. हाजीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने चाचा और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री को राजनीतिक रूप से बीमार बताया है. हालांकि उन्होंने अपने चाचा से इस चुनाव में समर्थन मिलने की उम्मीद भी की है. पढ़ें पूरी खबर..

mlc candidate bhushan kumar
एमएलसी प्रत्याशी भूषण कुमार
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 5:25 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली से एनडीए समर्थित रालोजपा के एमएलसी प्रत्याशी भूषण कुमार (MLC Candidate Bhushan Kumar) ने विवादित बयान दिया है. हाजीपुर में एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने चाचा और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र राय को राजनीतिक रूप से बीमार करार दिया है. उनके इस बयान के बाद वैशाली जिले में राजनीति गरमा गई है.

ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election : 24 सीटों के लिए NDA और RJD में जबरदस्त जंग, जीत के साथ विधान परिषद में ताकत बढ़ाना चाहते हैं दोनों

एमएलसी उम्मीदवार भूषण कुमार ने दिया बड़ा बयान: हाजीपुर में एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें वैशाली से जदयू विधायक सिद्धार्थ पटेल और बीजेपी के नेता मनीष शुक्ला के अलावा कई अन्य लोग मौजूद थे. भूषण कुमार ने कहा कि वैशाली जिले के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने उन्हें एक्सेप्ट किया है. ऐसे में उनकी बड़ी जीत होने वाली है. एक सवाल के जवाब में भूषण कुमार (MLC Candidate Bhushan Kumar Statement On Rajendra Rai) ने अपने चाचा राजेंद्र राय के बारे में कहा कि उनकी अभी राजनीतिक रूप से सेहत ठीक नहीं है.

चाचा से समर्थन मिलने की उम्मीद की: हालांकि भूषण कुमार ने यह भी कहा कि उनका भी समर्थन मिलने की उम्मीद है. उन्होंने दावा किया है कि उनके नॉमिनेशन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद के अलावा वैशाली जिले से एनडीए के चारों विधायक और अन्य लोग मौजूद होंगे. वहीं उन्होंने एमएलसी चुनाव में होने वाले बेतहाशा खर्च के बारे में कहा कि उन्हें तो ऐसा नहीं लगता, वे अपने क्षेत्र में लोगों के लिए काम करेंगे. उनकी जो समस्याएं हैं, उनको ठीक करेंगे.

वैशाली से बनाए गये हैं उम्मीदवार: बता दें कि वैशाली जिले के मशहूर व्यवसायी भूषण कुमार लोजपा से एमएलसी के प्रत्याशी बनाए गए हैं और उन्हें एनडीए का समर्थन प्राप्त है. लेकिन अंदर खाने से कहा जा रहा है कि मुख्य रूप से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का भूषण कुमार को आशीर्वाद प्राप्त है. जाहिर है एमएलसी चुनाव में पैसे का बेहद अहम योगदान होता है और भूषण कुमार की गिनती वैशाली जिले में पैसे वाले व्यवसायियों में होती है. ऐसे में अगर उनके ऊपर मंत्रियों की कृपा होती है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. लेकिन उन्होंने जिस तरह अपने चाचा के बारे में बयान दिया है. इस को लेकर फिलहाल राजनीतिक माहौल जरूर गर्म हो गया है.

ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election: RJD ने कहा- कांग्रेस को नहीं उतारना चाहिए उम्मीदवार, BJP ने बताया राजद की पिछलग्गू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: बिहार के वैशाली से एनडीए समर्थित रालोजपा के एमएलसी प्रत्याशी भूषण कुमार (MLC Candidate Bhushan Kumar) ने विवादित बयान दिया है. हाजीपुर में एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने चाचा और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र राय को राजनीतिक रूप से बीमार करार दिया है. उनके इस बयान के बाद वैशाली जिले में राजनीति गरमा गई है.

ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election : 24 सीटों के लिए NDA और RJD में जबरदस्त जंग, जीत के साथ विधान परिषद में ताकत बढ़ाना चाहते हैं दोनों

एमएलसी उम्मीदवार भूषण कुमार ने दिया बड़ा बयान: हाजीपुर में एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें वैशाली से जदयू विधायक सिद्धार्थ पटेल और बीजेपी के नेता मनीष शुक्ला के अलावा कई अन्य लोग मौजूद थे. भूषण कुमार ने कहा कि वैशाली जिले के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने उन्हें एक्सेप्ट किया है. ऐसे में उनकी बड़ी जीत होने वाली है. एक सवाल के जवाब में भूषण कुमार (MLC Candidate Bhushan Kumar Statement On Rajendra Rai) ने अपने चाचा राजेंद्र राय के बारे में कहा कि उनकी अभी राजनीतिक रूप से सेहत ठीक नहीं है.

चाचा से समर्थन मिलने की उम्मीद की: हालांकि भूषण कुमार ने यह भी कहा कि उनका भी समर्थन मिलने की उम्मीद है. उन्होंने दावा किया है कि उनके नॉमिनेशन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद के अलावा वैशाली जिले से एनडीए के चारों विधायक और अन्य लोग मौजूद होंगे. वहीं उन्होंने एमएलसी चुनाव में होने वाले बेतहाशा खर्च के बारे में कहा कि उन्हें तो ऐसा नहीं लगता, वे अपने क्षेत्र में लोगों के लिए काम करेंगे. उनकी जो समस्याएं हैं, उनको ठीक करेंगे.

वैशाली से बनाए गये हैं उम्मीदवार: बता दें कि वैशाली जिले के मशहूर व्यवसायी भूषण कुमार लोजपा से एमएलसी के प्रत्याशी बनाए गए हैं और उन्हें एनडीए का समर्थन प्राप्त है. लेकिन अंदर खाने से कहा जा रहा है कि मुख्य रूप से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का भूषण कुमार को आशीर्वाद प्राप्त है. जाहिर है एमएलसी चुनाव में पैसे का बेहद अहम योगदान होता है और भूषण कुमार की गिनती वैशाली जिले में पैसे वाले व्यवसायियों में होती है. ऐसे में अगर उनके ऊपर मंत्रियों की कृपा होती है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. लेकिन उन्होंने जिस तरह अपने चाचा के बारे में बयान दिया है. इस को लेकर फिलहाल राजनीतिक माहौल जरूर गर्म हो गया है.

ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election: RJD ने कहा- कांग्रेस को नहीं उतारना चाहिए उम्मीदवार, BJP ने बताया राजद की पिछलग्गू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.