वैशाली: यहां के लोकसभा सीट पर छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है. इसके लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है. इस क्रम में एनडीए उम्मीदवार वीणा देवी ने गाजे-बाजे के साथ अपना पर्चा भरा.
विकास के कार्यों के आधार पर मांगेंगी वोट
इस दौरान एनडीए प्रत्याशी वीणा देवी ने कहा कि वे इस क्षेत्र में मोदी और नीतीश सरकार के कार्यकाल में बहुत सारे विकास के कार्य हुए हैं. इन्हीं कार्यों के आधार पर वे जनता से वोट मांगेगी.
अधूरे कार्यों को करेंगी पूरा
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद जिले की समस्याओं को दूर करना उनकी पहली प्रथमिकता होगी. कुछ कार्य हैं जो अभी-अभी अधूरी हैं उन्हें भी पूरा करेंगी. उन्होंने कहा कि कई जगह ऐसे हैं जहां सड़कों का निर्माण करना बेहद जरूरी है, इन सब कार्यों को वो पूरा करेंगी.
रघुवंश प्रसाद से है टक्कर
बता दें कि वैशाली में एनडीए उम्मीदवार वीणा देवी की सीधी टक्कर महागठबंधन के उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह से है. यहां की जनता किसके हाथों में अपना नेतृत्व सौंपती है. इसका फैसला 23 मई को ही होगा.