वैशाली : बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के तहत मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और गया रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तरह विकसित होंगे और यहां वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी. दरअसल, देश के 508 रेलवे स्टेशनों को चयनित किया गया है, जहां यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएगी और इसे पहले से और अधिक बेहतर बनाया जाएगा. इनमें से कुछ ऐसे स्टेशन भी हैं, जिसे वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने दी.
ये भी पढ़ें : Begusarai News: अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़ा बिहार का ये रेलवे स्टेशन, 25 करोड़ खर्च कर हाईटेक होंगी सुविधाएं
बिहार के 59 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प : वैशाली के हाजीपुर स्थित रेलवे के जोनल कार्यालय के सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर अनूप शर्मा ने कहा कि यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है. इसमें कुछ स्पेशल किया जा रहे हैं. फर्स्ट फेज में जहां काम होगा उसमें ईसीआर में कुल मिलाकर 57 स्टेशन हैं. इन जगहों पर संडे को कार्यक्रम होगा. पूरे देश में 508 स्टेशनों का चयन किया गया है. हमें खुशी है कि अधिक से अधिक स्टेशन ईसीआर को मिले हैं. बिहार राज्य में 59 स्टेशन में काम हो रहा है.
"मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और गया रेलवे स्टेशन को बेहतरीन सुविधाओं से लैस किया जाएगा. यह तीनों स्टेशन एयरपोर्ट की तरह बन जाएंगे. इनको वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा. यही रेलवे का लक्ष्य है कि स्टेशन वर्ल्ड क्लास बने."- अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर
वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस होंगे स्टेशन : ईसीआर के महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना के तहत पैसेंजर के लिए अच्छी ओवरब्रिज बनाएंगे, सर्कुलेशन एरिया बनाया जाएगा, अच्छे टॉयलेट बनेंगे, वेटिंग एरिया अच्छा डेवेलप करेंगे, वाईफाई फैसिलिटी होगी. इन स्टेशन पर आवागमन की भी अच्छी फैसिलिटी होगी और कुछ स्टेशन पर अधिक खर्च हो रहा है. बिहार में कुल 59 रेलवे स्टेशनों को चयनित किया गया है जिसमें 57 रेलवे स्टेशन पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के हैं.