ETV Bharat / state

कुर्सी की चिंता में डूबे हैं नीतीश कुमार, राज्य में अपराधी हैं बेलगाम- मुकेश सहनी

अमरजीत सहनी हत्या मामले को लेकर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस मौके पर लालगंज के विधायक ने भी जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 1:44 PM IST

Mukesh Sahani targeted CM Nitish Kumar on the incident of crime in Vaishali
वैशाली

वैशाली: जिले में गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने अमरजीत सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद उनके परिजनों से मिलने वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी पहुंचे. जहां उन्होंने जिला प्रशासन और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और जल्द से जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की.

अमरजीत सहनी वीआईपी पार्टी के सदस्य थे और वो उनके करीबी नेता थे. अमरजीत की हत्या से पार्टी के नेता काफी दुखी है. राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए दिन लूट, अपहरण और हत्या की घटना होती है. लेकिन इस पर नकेल कसने के लिए कुछ नहीं किया जाता है. वहीं, सरकार चुनाव में व्यस्त है. जनता से इस सरकार को कुछ लेना देना नहीं है. नीतीश कुमार को सिर्फ कुर्सी की चिंता है.

------मुकेश सहनी, सुप्रीमो, वीआईपी

पेश है रिपोर्ट

जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
इसके अलावा लालगंज के विधायक और लोजपा नेता राजकुमार साह ने कहा कि इस घटना से यहां के लोगों में काफी गुस्सा है. ये बहुत ही गलत हुआ है. इसीलिए पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द अपराधियों की करे, नहीं तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Mukesh Sahani targeted CM Nitish Kumar on the incident of crime in Vaishali
पीड़ित के परिजनों से मिलने पहुंचे वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी

'चुनाव आते ही जनता की आई याद'
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और विधायक राजकुमार साह के पीड़ित के घर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने तंज कसा है. लोगों ने कहा कि चुनाव आते ही नेता हर जगह अपनी रोटी सेंकने पहुंच ही जाते हैं. आज से पहले जिले में कई महिलाओं पर जुल्म हुआ और कई अपराधियों का शिकार बनी हैं, मगर मुकेश साहनी कभी नजर नहीं आए. अब चुनाव आते ही नेताओं को जनता की याद आ रही है. खासकर समुदाय से जुड़े लोगों की विशेष याद आती है.

वैशाली: जिले में गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने अमरजीत सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद उनके परिजनों से मिलने वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी पहुंचे. जहां उन्होंने जिला प्रशासन और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और जल्द से जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की.

अमरजीत सहनी वीआईपी पार्टी के सदस्य थे और वो उनके करीबी नेता थे. अमरजीत की हत्या से पार्टी के नेता काफी दुखी है. राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए दिन लूट, अपहरण और हत्या की घटना होती है. लेकिन इस पर नकेल कसने के लिए कुछ नहीं किया जाता है. वहीं, सरकार चुनाव में व्यस्त है. जनता से इस सरकार को कुछ लेना देना नहीं है. नीतीश कुमार को सिर्फ कुर्सी की चिंता है.

------मुकेश सहनी, सुप्रीमो, वीआईपी

पेश है रिपोर्ट

जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
इसके अलावा लालगंज के विधायक और लोजपा नेता राजकुमार साह ने कहा कि इस घटना से यहां के लोगों में काफी गुस्सा है. ये बहुत ही गलत हुआ है. इसीलिए पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द अपराधियों की करे, नहीं तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Mukesh Sahani targeted CM Nitish Kumar on the incident of crime in Vaishali
पीड़ित के परिजनों से मिलने पहुंचे वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी

'चुनाव आते ही जनता की आई याद'
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और विधायक राजकुमार साह के पीड़ित के घर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने तंज कसा है. लोगों ने कहा कि चुनाव आते ही नेता हर जगह अपनी रोटी सेंकने पहुंच ही जाते हैं. आज से पहले जिले में कई महिलाओं पर जुल्म हुआ और कई अपराधियों का शिकार बनी हैं, मगर मुकेश साहनी कभी नजर नहीं आए. अब चुनाव आते ही नेताओं को जनता की याद आ रही है. खासकर समुदाय से जुड़े लोगों की विशेष याद आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.