समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले में छतौना आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण के 2 घंटे के बाद 9 माह के बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चे का नाम आशीष कुमार था. मौत की सूचना मिलते ही आंगनबाड़ी केंद्र पर जुटे गांव वालों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान मुफ्स्सिल थाने की पुलिस को सूचना दी गई. इस मामले में पुलिस ने दो स्वास्थ्य कर्मियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
टीकाकरण के 2 घंटे बाद मौत : इधर मृत बच्चे के परिजनों ने बताया कि वो 9 महीने के बच्चे को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे थे. लोग टीकाकरण करा रहे थे. उनके बच्चे को एक साथ 4 तरह की सूई दी गई. जिसके दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद बच्चे के परिवार वाले आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और जमकर हंगामा किया. गांव वालों ने पुलिस भी बुला ली उससे पहले सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बंधक बना लिया.
परिजनों ने किया हंगामा : पुलिस के पहुंचने के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मियों को छुड़ाया गया और हिरासत में लेकर थाने चली गई. बच्चे के परिजनों ने मौत की वजह टीकाकरण में लापरवाही की बताई है. इधर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि 9 माह के बच्चे को खसरा, विटामिन ए, पीसीवी, गलसुआ का टीका देने का नियम है. यह कार्ड पर भी लिखा होता है. छतौना में अन्य 9 माह के बच्चों को टीका दिया गया वह सुरक्षित हैं. फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
''पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो जाएगी. टीकाकरण से मौत की उम्मीद बहुत कम है. इसके पहले जिन 9 माह के बच्चों का टीका लगा वो सब ठीक और सुरक्षित हैं. बच्चे की मौत का दूसरा कारण संभव है.''- नागमणि राज, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने घटना को लेकर कहा कि "बच्चों की मौत के बाद आंगनबाड़ी केंद्र पर हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस टीम यहां पहुंची. ग्रामीणों की मांग को देखते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.''
ये भी पढ़ें-
- बाल टीकाकरण में गिरावट, वर्ल्ड लेवल पर 1करोड़ से ज्यादा बच्चों को नहीं मिली खुराक - Global childhood immunization
- लाइम रोग जैसे कई जूनोसिस रोगों की विविधता भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लिए चुनौती है, आज विश्व जूनोसिस दिवस विशेष - Zoonosis Day
- ECI के निर्देश पर कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र से हटी पीएम की तस्वीर: स्वास्थ्य मंत्रालय - vaccination certificate PMs image