वैशालीः देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला पातेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां गुरुवार की रात एक सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों की ओर से आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
सरस्वती पूजा में शामिल होने गई थी छात्रा
जानकारी के अनुसार छात्रा सरस्वती पूजा में शामिल होने गई थी. जहां से बदमाशों ने उसे अगवा कर, उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
छानबीन में जुटी पुलिस
मामले में पीड़िता की चाची ने शुक्रवार को पातेपुर थाने में 1 नामजद और 5 अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.