वैशाली: बिहार (Bihar Crime News) के वैशाली में एक किशोर की हत्या का मामला सामने आया है. किशोर की सौतेली मां पर गला घोंट देने और जहर देकर मारने का आरोप लगा है. घटना जिले के जन्दाहा थाना क्षेत्र के विष्णुपट्टी मड़ई गांव की है. किशोर को जहर देने से पहले उसके साथ मारपीट करने की भी बात सामने आई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें-तीन दिन से लापता डॉक्टर का शव बरामद, जहर देकर हत्या की आशंका
जहर देकर किशोर की हत्या: मृत लड़के का नाम कवि कुमार (17 वर्ष) है. जिसका ननिहाल समस्तीपुर जिले के रुपौली गांव में है. मृत बच्चे के नाना शिवजी राय ने बताया कि 17 वर्षीय उनके नाती कवि कुमार के मां की मौत वर्षों पहले हो चुकी थी. जिसके बाद उसके पिता मनोज चौधरी ने दूसरी शादी कर ली. जिससे उसको दो बेटी है. इसी बात को लेकर सौतेली मां और उनका दामाद किसी न किसी बहाने उसकी पिटाई किया करते थे.
मृतक के नाना ने लगाया आरोप: मृत युवक के नाना ने बताया कि कल भी पहले बच्चे के साथ मारपीट की गई और फिर उसे खाने में जहर देकर मार दिया गया. उन्होंने बताया कि वो अपने दामाद और सौतेली मां पर हत्या का मुकदमा करेंगे. वहीं, जन्दाहा थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की करवाई करेगी. घटना के बाद से सौतेली मां फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
"बच्चा मेरा नाती है. जब नाती छोटा था तभी इसकी मां मर गई थी. उसके बाद उसको हम पाले पोसे थे. पिता ने दूसरी शादी कर ली. इसके बाद उसकी सौतेली मां और पिता ने कहा कि अब लड़का यहीं रहेगा. फिर यह जब दूध लेकर सेंटर जाता था तो इसकी मां बोलती थी कि यह दूध रास्ते में बेच लेता है. तो लड़का ने कहा कि अगर हम दूध बेचते हैं तो इसका सुबूत दीजिए. उसी पर पिता उसका मारने लगा. घर में बंद करके मारा और सौतेली मां ने खाना में जहर देकर उसको मार दी. इसके बाद मामले का हो हल्ला हुआ तो थाना आकर दामाद को गिरफ्तार करके ले गया" - शिवजी राय, मृतक के नाना
"मामले का आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. मृत बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. गिरफ्तारी के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है."- विश्वनाथ राम, थाना अध्यक्ष, जन्दाहा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP