वैशाली: बिहार के वैशाली में दीपावली से एक युवती की हत्या कर दी गई. 17 साल की एक नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या कर शव (Minor Girl Murdered in Vaishali ) को चौर में फेंक दिया गया. वैसे नाबालिग के शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव भगवानपुर थाना क्षेत्र के बानथू चौर से मिला है.
ये भी पढ़ेंः अर्धनग्न अवस्था में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
शव मिलने से इलाके में सनसनीः वैशाली के भगवानपुर के बानथू चौर से एक अज्ञात नाबालिग लड़की का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. आशंका जताई जा रही है कि लड़की की हत्या की गई है और हत्या से पहले उसके साथ मारपीट भी की गई. फिर गमछे से गला दबाकर मार डाला गया है. हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन लड़की के शव को देख कर लग रहा है कि उसके साथ गलत भी किया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची भगवानपुर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा सदर अस्पताल के शवगृह में रख दिया है.
गले पर मिला है गमछे का निशानः पुलिस नाबालिग की पहचान करने में जुट गई है. सदर अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि गले में गमछे का निशान है. इसलिए हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि अज्ञात लड़की का डेड बॉडी आया था. उसका पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही सबकुछ क्लियर होगा. लड़की की उम्र 16 या 17 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है. भगवानपुर थाना क्षेत्र के बानथू चौर में लड़की का शव एक अज्ञात व्यक्ति ने देखा था. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
लड़की के शरीर पर चोट के कई निशानः लड़की के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. शव देखने से प्रतीत होता है कि बेरहमी से लड़की की हत्या की गई है. हालांकि लड़की की हत्या से पहले उसके साथ कुछ गलत हुआ है या नहीं हुआ है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस विषय में स्थानीय चौकीदार कपिल देव राय ने बताया कि चौर में शव मिला था, जिसको पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. गले पर निशान है.
"अज्ञात लड़की का डेडबॉडी आया है. गले में गमछा का निशान है इसलिए हत्या का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पस्ट हो पाएगा" - डॉ. एस के वर्मा, सुपरिटेंडेंट सदर अस्पताल