ETV Bharat / state

पिता ने कर ली दूसरी शादी तो बेटी से होने लगी बेरुखी, खुद को अकेला पाकर लगा दी गंडक में छलांग - Suicide Attempt in Vaishali

एक तरफ बिहार सरकार 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' का नारा बुलंद कर रही है तो दूसरी ओर बेटियों को प्रताड़ित करने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसा ही एक मामला वैशाली जिले में सामने आया है. जहां एक नाबालिग लड़की ने घरवालों के प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने की ठान (Suicide Attempt in Vaishali) ली और पुल से नदी में छलांग लगी दी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली जिला में छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश
वैशाली जिला में छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश
author img

By

Published : May 13, 2022, 10:37 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में एक नाबालिग लड़की ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश (Minor Girl Attempt Suicide In Vaishali) की. लेकिन SDRF की टीम ने लड़की को पुल से नदी में छलांग लगाते देख लिया और उसकी जान बचा ली. घटना हाजीपुर के पुराने गंडक पुल की है. लड़की ने जब आत्महत्या का कारण बताया तो सभी का दिल बैठ गया. दरअसल, लड़की की मां के देहांत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली. जिस वजह से उसे अपने मामा के घर भेज दिया गया लेकिन वहां भी लड़की को अपने घर लौटने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा.

यह भी पढ़ें: बास्केटबॉल की महिला खिलाड़ी ने फांसी लगाकर दी जान, मलयालम भाषा में सुसाइड नोट बरामद

SDRF की टीम ने बचाई जान: इस विषय में एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह ने बताया कि लड़की बैग सहित पुराने गंडक पुल से छलांग लगाई थी. जिसे घाट पर तैनात एसडीआरएफ के संतरी ने देखा तो शोर मचाया. इसके बाद एसडीआरएफ की एक टीम मौके पर गई और काफी मशक्कत के बाद लड़की की जान बचाई जा सकी. पूछताछ के बाद लड़की ने बताया कि वह काफी परेशान है. मामा कहते है कि पापा के यहां जाओ और पापा कहते है कि मामा के यहां जाओ. जिसको लेकर लड़की के मन में काफी गुस्सा है.

यह भी पढ़ें: बेतिया पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड, खुद को गोली से उड़ाया

पापा और मामा से नाबालिग गुस्सा: पीड़ित लड़की ने बताया कि उसके पापा ने दूसरी शादी कर ली. जिसके बाद वह पारिवारिक कलह के अपने मामा के घर हाजीपुर रहने चली आई. वह मूल रूप से समस्तीपुर जिले की रहने वाली है. मामा के घर भी उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. उसने बताया कि मामा अपने घर यानी पापा के घर लौटने के लिए कह रहे थे. कई बार उसके साथ मारपीट भी किया गया. ऐसे में वह तंग आकर खुदकुशी करने की ठान ली. एसडीआरएफ की टीम ने लड़की को स्थानीय थाने के हवाले कर दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


वैशाली: बिहार के वैशाली में एक नाबालिग लड़की ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश (Minor Girl Attempt Suicide In Vaishali) की. लेकिन SDRF की टीम ने लड़की को पुल से नदी में छलांग लगाते देख लिया और उसकी जान बचा ली. घटना हाजीपुर के पुराने गंडक पुल की है. लड़की ने जब आत्महत्या का कारण बताया तो सभी का दिल बैठ गया. दरअसल, लड़की की मां के देहांत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली. जिस वजह से उसे अपने मामा के घर भेज दिया गया लेकिन वहां भी लड़की को अपने घर लौटने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा.

यह भी पढ़ें: बास्केटबॉल की महिला खिलाड़ी ने फांसी लगाकर दी जान, मलयालम भाषा में सुसाइड नोट बरामद

SDRF की टीम ने बचाई जान: इस विषय में एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह ने बताया कि लड़की बैग सहित पुराने गंडक पुल से छलांग लगाई थी. जिसे घाट पर तैनात एसडीआरएफ के संतरी ने देखा तो शोर मचाया. इसके बाद एसडीआरएफ की एक टीम मौके पर गई और काफी मशक्कत के बाद लड़की की जान बचाई जा सकी. पूछताछ के बाद लड़की ने बताया कि वह काफी परेशान है. मामा कहते है कि पापा के यहां जाओ और पापा कहते है कि मामा के यहां जाओ. जिसको लेकर लड़की के मन में काफी गुस्सा है.

यह भी पढ़ें: बेतिया पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड, खुद को गोली से उड़ाया

पापा और मामा से नाबालिग गुस्सा: पीड़ित लड़की ने बताया कि उसके पापा ने दूसरी शादी कर ली. जिसके बाद वह पारिवारिक कलह के अपने मामा के घर हाजीपुर रहने चली आई. वह मूल रूप से समस्तीपुर जिले की रहने वाली है. मामा के घर भी उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. उसने बताया कि मामा अपने घर यानी पापा के घर लौटने के लिए कह रहे थे. कई बार उसके साथ मारपीट भी किया गया. ऐसे में वह तंग आकर खुदकुशी करने की ठान ली. एसडीआरएफ की टीम ने लड़की को स्थानीय थाने के हवाले कर दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.