वैशालीः दुर्गा पूजा के अवसर पर वैशाली पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सेना में राफेल के शामिल होने के बाद भारतीय सेना और ताकतवर हो जाएगी. केंद्रीय मंत्री बिना किसी पूर्व सूचना के आम आदमी की तरह मां दुर्गा का दर्शन करने हाजीपुर पहुंचे थे. जहां उनका पूरा परिवार भी उनके साथ था.
![vaishali](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4695372_vaishali.jpg)
देशवासियों को दी दुर्गा पूजा की बधाई
दरअसल नित्यानंद राय हाजीपुर में दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने पूरे परिवार के साथ मां दुर्गा का दर्शन करने निकले थे. इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को दुर्गा पूजा की बधाई दी और मां दुर्गा से सभी के जीवन में सुख और समृद्धि देने की प्रार्थना की.
'भारतीय सेना और होगी ताकतवार'
एक सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पूरे देश में मां दुर्गा की पूजा हो रही है, शक्ति की पूजा हो रही है. वहीं, राफेल के भारतीय सेना में शामिल होने के बाद भारतीय सेना और ताकतवर हो जाएगी. हम भारतीय सेना को बधाई देते हैं. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी बधाई दी.