वैशाली: बिहार के वैशाली में पटाखे की चिंगारी से गौशाला में भीषण आग (massive fire brokeout in Vaishal) लग गई. आग लगने से किसी भी मवेशी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि इस दौरान गौशाला में रखे गए मवेशियों का चारा और मवेशियों का आशियाना पूरी तरह जलकर राख हो गया. घटना वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के देसरी गांव वार्ड नंबर 8 की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- पटना की प्लाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अगलगी में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान
छोटी दीपावली के दिन हुई घटना: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि दीपावली के अगले दिन छोटी दीपावली मनाए जाने के दौरान स्थानीय लोग पटाखे फोड़ रहे थे. जिसकी एक चिंगारी गौशाला में जा गिरी और देखते ही देखते गौशाला धूं-धूं कर जलने (massive fire brokeout in cowshed) लगा. घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल ही देसरी थाना और दमकल विभाग को फोन कर आग लगने की सूचना दी और फिर खुद बाल्टी और अन्य सामान लेकर गौशाला की आग को नियंत्रित करने में लग गए. हालांकि बाद में फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंची और फिर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.
ग्रामीणों की तत्परता से पाया गया आग पर काबू: आग लगनेे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी और फिर बिना देर किए खुद से आग पर काबू पाने में लग गए. जिससे आग की गगनचुंबी लपटें दूसरे घर तक नहीं पहुंच पाई और बड़ा हादसा होने से बच गया. ग्रामीणों की मदद से गौशाला के मवेशियों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हालांकि आग लगने के कारण गौशाला में रखा सामान जलकर राख हो गया.
जिले में पटाखे पर था बैन: पटाखे की चिंगारी से भीषण आग लगने के बाद बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिरकार जब वैशाली जिले में पटाखा बेचना और और पटाखे का इस्तेमाल करना दोनों कानूनन जुर्म है. तब इसके बावजूद भी धड़ल्ले से न सिर्फ पटाखे की बिक्री की गई बल्कि लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी किया. गौरतलब है कि लगातार वायू की खराब गुणवत्ता और प्रदूषित वातावरण को लेकर जिले में पटाखे पर रोक लगाई गई थी.
ये भी पढ़ें- बक्सर में पानी टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, डेढ़ करोड़ का हुआ नुकसान