वैशाली: बिहार के वैशाली में सकैड़ों लोगों ने नशा मुक्त बिहार के लिए मैराथन में (Marathon for drug free Bihar ) शामिल हुए. मैराथन में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. जिसमें पूजा ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया. इस नशा मुक्ति दौड़ को वैशाली डीएम यशपाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर किया. वैशाली समाहरणालय से मैराथन दौड़ निकलकर सेंदुआरी हाईस्कूल गई.
ये भी पढ़ें : पटना में नशा मुक्ति के लिए दौड़ का आयोजन, हजारों प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
मैराथन में डीएम व एसपी ने भाग लिया : नशा मुक्त बिहार व स्वास्थ्य बिहार मैराथन दौड़ की शुरुआत समाहरणालय परिसर से किया गया. जिसका शुभारंभ वैशाली डीएम यशपाल मीना ने हरी झंडी दिखाकर किया. जिलाधिकारी के साथ वैशाली पुलिस अधीक्षक मनीष सहित अन्य बरिय अधिकारियों के अलावा शहर के गणमान्य और मैराथन में भाग लेने वाले लोग मौजूद थे. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया. पांच और 10 किलोमीटर तक हाफ मैराथन का आयोजन किया गया था.
शानदार प्रदर्शन कर पूजा अव्वल : मैराथन में पूजा ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया. जिसमें दर्जनभर से ज्यादा लोगों को वैशाली डीएम यशपाल मीणा ने प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया. इससे पहले वैशाली समाहरणालय से मैराथन दौड़ निकलकर सेंदुआरी हाईस्कूल गई. जिसमें लड़कों को पछाड़कर लड़कियों ने बाजी मारी. वैशाली डीएम जसपाल मीणा ने बताया कि जागरूकता के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था.
"जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन किया गया था. इसमें बच्चों से ज्यादा बेहतर बच्चियों ने किया. इसमें प्राइवेट और सरकारी स्कूल के बच्चे शामिल थे. इस पूरे मैराथन में एक बढ़िया पार्टिसिपेट देखने को मिला है. मैं आशा करता हूं जितने बच्चे उपस्थित हैं वह अपनी शिक्षा के क्षेत्र में तो अच्छा करें ही करें उसके साथ खेलकूद में भी अच्छा करें." - यशपाल मीणा, डीएम, वैशाली
ये भी पढ़ें : अररिया में एकता दिवस पर मैराथन का आयोजन, युवाओं को किया गया सम्मानित
"नशा मुक्ति के लिए दौड़ का आयोजन किया गया था. हाजीपुर समाहरणालय से तिंदवारी हाई स्कूल तक किया गया था. इसमें बच्चों से ज्यादा बेहतर बच्चियों ने किया. इसमें प्राइवेट और सरकारी स्कूल के बच्चे शामिल थे. मैराथन में शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया. मैं काफी खुश हूं. " - पूजा कुमारी, प्रथम