वैशाली: देश में जारी लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने 200 ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दे दी है. ये सभी ट्रेनें 1 जून से चलेंगी. इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 31 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी.
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर क्षेत्राधिकार से गुजरेंगी विभिन्न ट्रेनें
इसके लिए गुरुवार से बुकिंग प्रारंभ हो गई है. इसके अतिरिक्त अन्य सभी मेल/एक्सप्रेस, उपनगरीय नियमित सेवाएं अगले निर्देश तक रद्द रहेंगी. इन 200 ट्रेनों में से 22 जोड़ी ट्रेनें पूर्व मध्य रेल हाजीपुर क्षेत्राधिकार के विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों से खुलेंगी और पहुंचेगी. साथ ही पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग स्टेशनों से होकर दूसरे क्षेत्रीय रेलों को जाने वाली 9 और स्पेशल ट्रेनें हैं, जो पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के क्षेत्राधिकार से गुरजेंगी.
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर क्षेत्राधिकार से खुलने और पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें
🔹 01061/01062 लोकमान्य तिलक टर्मिनल -दरभंगा - पवन एक्सप्रेस
🔹 02295/02296 दानापुर - बेंगलुरू - संघमित्रा एक्सप्रेस
🔹 02392/02391 नई दिल्ली- राजगीर - श्रमजीवी एक्सप्रेस
🔹 02393/02394 नई दिल्ली - राजेन्द्रनगर - संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
🔹 04009/04010 आनंदविहार टर्मिनल - बापूधाम मोतिहारी - चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस
🔹 02791/02792 दानापुर - सिकंदराबाद एक्सप्रेस
🔹 08183/08184 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस
🔹 09165/09166 अहमदाबाद - दरभंगा - साबरमती एक्सप्रेस
🔹 03201/03202 पटना - लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
🔹 02553/02554 सहरसा - नई दिल्ली - वैशाली एक्सप्रेस
🔹 02141/02142 लोकमान्य तिलक टर्मिनल - पटना एक्सप्रेस
🔹 02557/02558 मुजफ्फरपुर - आनंदविहार टर्मिनल - सप्तक्रांति एक्सप्रेस
🔹 05273/05274 रक्सौल - आनंदविहार टर्मिनल - सत्याग्रह एक्सप्रेस
🔹 04673/04674 अमृतसर - जयनगर - शहीद एक्सप्रेस
🔹 04649/04650 अमृतसर - जयनगर - सरयू यमुना एक्सप्रेस
🔹 02149/02150 दानापुर - पुणे एक्सप्रेस
🔹 02947/02948 अहमहदाबाद - पटना - अजीमाबाद एक्सप्रेस
🔹 02213/02214 शालिमार-पटना - दुरंतो एक्सप्रेस
🔹 02023/02024 हावड़ा - पटना - जनशताब्दी एक्सप्रेस
🔹 02365/02366 पटना- रांची - जनशताब्दी एक्सप्रेस
🔹 09039/09040 बांद्रा टर्मिनल - मुजफ्फरपुर - अवध एक्सप्रेस
🔹 02565/02566 दरभंगा - नई दिल्ली - बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें
🔶 02407/02408 अमृतसर-न्यू - जलपाईगुड़ी - कर्मभूमि एक्सप्रेस
🔶 02357/02358 अमृतसर - कोलकाता - दुर्गियाना एक्सप्रेस
🔶 02801/02802 पुरी - नई दिल्ली - पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
🔶 05484/05483 दिल्ली- अलीपुरद्वार जं - महानंदा एक्सप्रेस
🔶 02307/02308 हावड़ा- जोधपुर/बीकानेर - सुपर फास्ट एक्सप्रेस
🔶 02381/02382 हावड़ा - नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
🔶 02303/02304 हावड़ा - नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
🔶 05955/05956 डिबू्रगढ़ - दिल्ली - ब्रह्मपुत्र मेल
🔶 05645/05646 लोकमान्य तिलक टर्मिनल - गुवाहाटी एक्सप्रेस
ध्यान रखने वाली बात
बहारहाल इन ट्रेनों का परिचालन संबंधित नियमित ट्रेनों के पैटर्न पर किया जाएगा. टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन ही की जा सकती है. किसी भी रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर कोई टिकट बुक नहीं किया जाएगा. अग्रिम आरक्षण अवधि अधिकतम 30 दिनों की होगी. यह ट्रेन प्रवासियों और उन लोगों की मदद करने के लिए चलेंगी जो श्रमिक ट्रेनों के अलावा अन्य से यात्रा करना चाहते हैं. टिकटों की बुकिंग, चार्ट तैयार होना, रियायतें, रद्दीकरण और रिफंड, स्वास्थ्य जांच, खानपान, लिनन आदि के लिए अलग से प्रावधान किए गए हैं.