ETV Bharat / state

वैशाली में गलत आहार खाने से 50 पशुओं की मौत, चखने से महिला की भी हालत गंभीर, सैंपल जांच के लिए भेजा - Many Animals Died In Vaishali

Death Of Animals In Vaishali: बिहार के वैशाली में 50 पशुओं की मौत हो गई है. पिछले एक सप्ताह के अंतराल में यह घटना घटी है. जांच में पता चला कि एक खास किस्म का पशु आहार खाने से मेविशियों की तबीयत बिगड़ गई थी. देखते ही देखते काफी संख्या में पशुओं की मौत हो गई.

वैशाली में पशु आहार खाने से मवेशी की मौत
वैशाली में पशु आहार खाने से मवेशी की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 6:21 PM IST

जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर प्रभावती कुमारी

वैशालीः बिहार के वैशाली में पशुओं की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि दूध बढ़ाने के लिए गलत आहार खिलाने से कई पशुओं की तबीयत बिगड़ गई थी. धीरे-धीरे एक सप्ताह के अंदर 50 से ज्यादा पशुओं की मौत हो गई. इस तरह की घटना के बाद पशु द्वारा खाए गए आहार को फोरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही मृत पशुओं का पोस्टमार्टम भी कराया गया है.

वैशाली में पशु आहार खाने से मवेशी की मौतः मामला राघोपुर का बताया जा रहा है. पशुपालकों ने बताया कि कच्ची दरगाह स्थित दुकान से अलग पंचायत बलरामपुर, सैदाबाद, मोहनपुर, रामपुर व श्यामचंद के लोगों ने आहार खरीदकर लाए थे. करीब 5 दर्जन से ज्यादा मवेशियों को पशु आहार खिलाया गया. इसके बाद मवेशियों की तबीयत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते 32 गाय और भैंस की मौत पहले दिन ही हो गई.

छानबीन में जुटे पदाधिकारीः इसके बाद बीमार हुए पशुओं की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. जिनकी संख्या 50 से भी ज्यादा बताई जा रही है. 32 पशुओं के मरने के बाद तीन दिनों के अंदर 20 के करीब पशुओं की भी मौत हो गई. दो दर्जन के करीब ऐसे पशु जिन्होंने थोड़ा खाया था, उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस और पशु व मतस्य संसाधन विभाग के अधिकारी पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं.

वैशाली में पशु आहार खाने से मवेशी की मौत
वैशाली में पशु आहार खाने से मवेशी की मौत

पशु आहार का भेजा गया सैंपलः जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर प्रभावती कुमारी बताती हैं कि जो पशु आहार मवेशी को खिलाया गया है. उसमें से अजीब तरह की गंध आ रही है. एक महिला ने टेस्ट करने के लिए जीभ पर लिया तो उसकी हालत खराब हो गई. आनन-फानन में उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब महिला ठीक है. पदाधिकारी ने बताया कि पशु आहार के सैंपल को फोरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"जिस आहार को खाने से पशु की मौत हुई है, मैंने उसे देखा है. जिस पशु ने खाया, उसकी मौत हो गई. कुछ पशुओं के बच्चे ने सूंघकर छोड़ दिया तो उसे कुछ नहीं हुआ है. पशु आहार से खराब स्मेल आ रही है. 32 जानवर मर चुके हैं. 15 का इलाज चल रहा था, जिसकी भी मौत हो गई. सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. पशुओं का पोस्टमार्टम भी कराया गया है. दोनों रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -डॉ. प्रभावती कुमारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी

राघोपुर में बड़े पैमाने पर होता है पशुपालन: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र पशुपालन के लिए जाना जाता है. यहां बड़े पैमाने पर भैंस और गाय पाले जाते हैं. किसानों के द्वारा दूध का उत्पादन भी बड़े स्तर पर किया जाता है. राघोपुर का दूध वैशाली के अलावे पटना और अन्य जगहों पर भेजा जाता है. इसी बीच इतने संख्या में पशुओं की मौत से पशुपालकों के सामने आर्थिक संकट आ गई है. विभाग की ओर से कहा गया है कि पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

गया: जहरीला घास खाने से 5 मवेशियों की मौत, पीड़ित ने लगायी मदद की गुहार

समस्तीपुर में अज्ञात बीमारी की जद में बेजुबान, कई ब्लॉकों में पशुओं की मौत

जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर प्रभावती कुमारी

वैशालीः बिहार के वैशाली में पशुओं की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि दूध बढ़ाने के लिए गलत आहार खिलाने से कई पशुओं की तबीयत बिगड़ गई थी. धीरे-धीरे एक सप्ताह के अंदर 50 से ज्यादा पशुओं की मौत हो गई. इस तरह की घटना के बाद पशु द्वारा खाए गए आहार को फोरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही मृत पशुओं का पोस्टमार्टम भी कराया गया है.

वैशाली में पशु आहार खाने से मवेशी की मौतः मामला राघोपुर का बताया जा रहा है. पशुपालकों ने बताया कि कच्ची दरगाह स्थित दुकान से अलग पंचायत बलरामपुर, सैदाबाद, मोहनपुर, रामपुर व श्यामचंद के लोगों ने आहार खरीदकर लाए थे. करीब 5 दर्जन से ज्यादा मवेशियों को पशु आहार खिलाया गया. इसके बाद मवेशियों की तबीयत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते 32 गाय और भैंस की मौत पहले दिन ही हो गई.

छानबीन में जुटे पदाधिकारीः इसके बाद बीमार हुए पशुओं की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. जिनकी संख्या 50 से भी ज्यादा बताई जा रही है. 32 पशुओं के मरने के बाद तीन दिनों के अंदर 20 के करीब पशुओं की भी मौत हो गई. दो दर्जन के करीब ऐसे पशु जिन्होंने थोड़ा खाया था, उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस और पशु व मतस्य संसाधन विभाग के अधिकारी पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं.

वैशाली में पशु आहार खाने से मवेशी की मौत
वैशाली में पशु आहार खाने से मवेशी की मौत

पशु आहार का भेजा गया सैंपलः जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर प्रभावती कुमारी बताती हैं कि जो पशु आहार मवेशी को खिलाया गया है. उसमें से अजीब तरह की गंध आ रही है. एक महिला ने टेस्ट करने के लिए जीभ पर लिया तो उसकी हालत खराब हो गई. आनन-फानन में उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब महिला ठीक है. पदाधिकारी ने बताया कि पशु आहार के सैंपल को फोरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"जिस आहार को खाने से पशु की मौत हुई है, मैंने उसे देखा है. जिस पशु ने खाया, उसकी मौत हो गई. कुछ पशुओं के बच्चे ने सूंघकर छोड़ दिया तो उसे कुछ नहीं हुआ है. पशु आहार से खराब स्मेल आ रही है. 32 जानवर मर चुके हैं. 15 का इलाज चल रहा था, जिसकी भी मौत हो गई. सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. पशुओं का पोस्टमार्टम भी कराया गया है. दोनों रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -डॉ. प्रभावती कुमारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी

राघोपुर में बड़े पैमाने पर होता है पशुपालन: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र पशुपालन के लिए जाना जाता है. यहां बड़े पैमाने पर भैंस और गाय पाले जाते हैं. किसानों के द्वारा दूध का उत्पादन भी बड़े स्तर पर किया जाता है. राघोपुर का दूध वैशाली के अलावे पटना और अन्य जगहों पर भेजा जाता है. इसी बीच इतने संख्या में पशुओं की मौत से पशुपालकों के सामने आर्थिक संकट आ गई है. विभाग की ओर से कहा गया है कि पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

गया: जहरीला घास खाने से 5 मवेशियों की मौत, पीड़ित ने लगायी मदद की गुहार

समस्तीपुर में अज्ञात बीमारी की जद में बेजुबान, कई ब्लॉकों में पशुओं की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.