वैशाली: बिहार के वैशाली में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत (Man Died In Thunder Storm At Vaishali) हो गई है. दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है. मामला वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी का है.
बेगूसराय: वज्रपात की चपेट में आने से किसान की खेत में हुई मौत
बता दें कि मौसम विभाग ने तात्कालिक येलो अलर्ट जारी कर 13 जिलों में भारी बारिश और ठनका गिरने की आशंका (Yellow Alert in 13 District Of Bihar) जताई है. पटना, नालंदा, गोपालगंज, वैशाली, नवादा, बेगूसराय, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, छपरा, सीवान, गया और शेखपुरा जिले में अगले कुछ घंटों के भीतर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी हुई है.
मौसम विभाग का येलो अलर्ट, रहें सावधान: मौसम विभाग पटना (Patna Meteorological Department) के अनुसार पूरे बिहार में इसका असर देखने को मिलेगा. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि जब बारिश हो या बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे तो लोग पक्के मकान में शरण लें और पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसी जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक है.
क्या होता है येलो अलर्ट : भारी बारिश, तूफान, बाढ़ या ऐसी प्राकृतिक आपदा से पहले लोगों को सचेत करने के लिए मौसम विभाग येलो अलर्ट (What is Yellow Alert) जारी करता है. इस चेतावनी का मतलब है कि 7.5 से 15 मिमी की भारी बारिश होने की संभावना है. अलर्ट जारी होने के कुछ घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना रहती है. बाढ़ आने की आशंका भी रहती है.
ये भी पढें- बिहार में वज्रपात से 9 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने जताया शोक