वैशाली: बिहार के वैशाली में होली मिलन समारोह का आयोजन (Holi Milan ceremony organized in Vaishali) किया गया. महिला विकास मंच के बैनर तले हुए होली मिलन समारोह में महिलाओं ने जमकर लोक संगीत पर ठुमके लगाए. इस दौरान खूब अबीर गुलाल उड़ाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महुआ से विधायक डॉ. मुकेश रोशन और सामाजिक कार्यकर्ता किसलय किशोर ने किया. मौके पर महिला विकास मंच की तमाम महिलाओं के अलावा अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद थे.
ये भी पढे़ं-भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा के घर होली मिलन समारोह, पवन सिंह का होगा परफॉर्मेंस
होली मिलन समारोह का आयोजन: कार्यक्रम कि रूपरेखा तय करने में अहम योगदान देने वाली स्वेता शाही ने कहा कि उनकी संस्था महिला विकास मंच सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी काम करती हैं. उन्होंने कहा कि इन दिनों महिला प्रताड़ना के मामले काफी बढ़ गए हैं. इसमें कमी आनी चाहिए.
महुआ विधायक ने की प्रशंसा: विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने महिला विकास मंच की तमाम महिलाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि परंपरागत होली के संगीत को यहां अच्छे से गाया गया है. खुशनुमा माहौल में कार्यक्रम रखा गया. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता किसलय किशोर ने मंच से कहा कि श्वेता शाही के माध्यम से होली मिलन समारोह किया गया है. इसके लिए महिला विकास मंच की जितनी भी सराहना की जाए कम है.
लोगों में दिखा उत्साह: होली मिलन समारोह मैं काफी उत्साह देखा गया. जाहिर है कोरोना काल में तमाम तरह की एक्टिविटी पर पाबंदी लगाई गई थी. अब छूट मिलने के बाद लोग खुलकर पुराने ढर्रे में अपने आप को फिर से मुख्यधारा से जोड़ने में लग गए हैं.
ये भी पढे़ं-मसौढ़ी में होली मिलन समारोहः पाटलिपुत्र सांसद बने महामूर्खाधिराज, तो अन्य नेता को मिली मूर्खाधिराज की उपाधि
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP