ETV Bharat / state

कृषि कानून के खिलाफ हाजीपुर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एनएच-19 किया जाम

केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ आज बिहार में विभिन्न स्थानों पर विपक्षी दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. महागठबंधन नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

कृषि कानून के खिलाफ
कृषि कानून के खिलाफ
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 10:20 AM IST

हाजीपुर: केंद्रीय कृषि कानून (Agricultural Law Bill) के 1 वर्ष पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 40 किसान संगठनों द्वारा आज भारत बंद (Bharat Band) का आह्वान किया गया है. केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ अपने आंदोलन को धार देने के लिए किसान संगठन के नेता और कार्यकर्ता सोमवार सुबह से ही सड़कों पर उतर आए हैं.

ये भी पढ़ें: भोजपुर में भारत-बंद का व्यापक असर, आरा-पटना मुख्य मार्ग NH-30 जाम

किसानों के इस भारत बंद को बिहार में महागठबंधन का समर्थन मिला है. इस कारण हाजीपुर में सुबह से ही महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एनएच-19 पर टायर जलाकर यातायात को पूरी तरह से ठप कर दिया है. राजद कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर उतरे हुए हैं. राजद विधायक मुकेश रोशन की अगुवाई में हाजीपुर के रामाशीष चौक पर टायर जलाकर NH-19 को जाम कर दिया गया. इसके चलते हाजीपुर होकर मुजफ्फरपुर, छपरा, पटना जाने वाली सड़कों पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गयी.

देखें वीडियो

किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. वे केंद्रीय कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. राजद विधायक मुकेश रोशन बंद के दौरान माथे पर केला लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. हाजीपुर में NH-19 पर राजद और युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सड़क जाम कर बिहार सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: भारत बंद को महागठबंधन का समर्थन, सड़कों पर उतरे विपक्षी पार्टियों के नेता

राजद विधायक मुकेश रोशन (MLA Mukesh Roshan) ने कहा कि किसान विरोधी सरकार केंद्रीय कृषि बिल को जल्द से जल्द वापस ले. यदि ऐसा नहीं होता है तो किसानों के समर्थन में महागठबंधन आंदोलन को और तेज करेगा. सरकार की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है. केन्द्रीय कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है.

हाजीपुर: केंद्रीय कृषि कानून (Agricultural Law Bill) के 1 वर्ष पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 40 किसान संगठनों द्वारा आज भारत बंद (Bharat Band) का आह्वान किया गया है. केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ अपने आंदोलन को धार देने के लिए किसान संगठन के नेता और कार्यकर्ता सोमवार सुबह से ही सड़कों पर उतर आए हैं.

ये भी पढ़ें: भोजपुर में भारत-बंद का व्यापक असर, आरा-पटना मुख्य मार्ग NH-30 जाम

किसानों के इस भारत बंद को बिहार में महागठबंधन का समर्थन मिला है. इस कारण हाजीपुर में सुबह से ही महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एनएच-19 पर टायर जलाकर यातायात को पूरी तरह से ठप कर दिया है. राजद कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर उतरे हुए हैं. राजद विधायक मुकेश रोशन की अगुवाई में हाजीपुर के रामाशीष चौक पर टायर जलाकर NH-19 को जाम कर दिया गया. इसके चलते हाजीपुर होकर मुजफ्फरपुर, छपरा, पटना जाने वाली सड़कों पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गयी.

देखें वीडियो

किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. वे केंद्रीय कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. राजद विधायक मुकेश रोशन बंद के दौरान माथे पर केला लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. हाजीपुर में NH-19 पर राजद और युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सड़क जाम कर बिहार सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: भारत बंद को महागठबंधन का समर्थन, सड़कों पर उतरे विपक्षी पार्टियों के नेता

राजद विधायक मुकेश रोशन (MLA Mukesh Roshan) ने कहा कि किसान विरोधी सरकार केंद्रीय कृषि बिल को जल्द से जल्द वापस ले. यदि ऐसा नहीं होता है तो किसानों के समर्थन में महागठबंधन आंदोलन को और तेज करेगा. सरकार की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है. केन्द्रीय कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.