वैशाली: प्रदेश में लूटपाट की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला जिले के एनएच-22 के वारिसपुर के पास का है. शुक्रवार की अहले सुबह 2 बाइक सवार 6 अपराधी पूर्व मंत्री वीणा शाही के पेट्रोल पंप से करीब 1 लाख 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने हथियार का डर दिखाकर इस घटना को अंजाम दिया.
बताया जाता है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिसपुर एनएच-22 पर पूर्व मंत्री वीणा शाही का पेट्रोल पंप है. जहां अहले सुबह करीब 3 बजे दो बाइक सवार 6 अपराधियों ने हथियार के दम पर 1 लाख 80 हजार रुपये लूट लिए. इस दौरान बदमाशों की नोजल मैन के साथ मारपीट भी हुई. वहीं, लूटपाट के दौरान लुटेरों ने पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे और कैश रूम में लगे कंप्यूटर को भी तोड़ दिया.
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि, घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. एसडीपाओ ने कहा कि इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही सभी लुटेरे पकड़े जाएंगे.