वैशालीः बिहार के वैशाली में भगवानपुर के रतनपुरा गांव के पास स्थित भगत ब्रदर्स पेट्रोल से अपराधियों ने 63 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए. नोजल मैन को अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर लेते हुए मारपीट की और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने नोजल मैन के अपहरण की भी कोशिश की लेकिन सहयोगी पंप कर्मी के कारण उसकी जान बच गई. हालांकि बदमाशों की पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः Loot In Vaishali: वेयर हाउस से 5 लाख की लूट, पुलिस ने घटना को बताया 'साजिश'
वैशाली में पेट्रोल पंप पर लूट : घटना के बारे में पंप के मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि देर रात स्विफ्ट डिजायर कार सवार चार बदमाश पंप पर पहुंचे और नोजल मैन से मारपीट करने लगे. इस दौरान बदमाश नोजल मैन को गाड़ी में बैठाने का प्रयास करने लगे. इसके बाद अपराधियों ने उसके पास से करीब 63 हजार रुपये लूट लिए और हाजीपुर की ओर भाग निकले. इसके बाद पंप कर्मियों ने घटना की सूचना भगवानपुर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. घटना से पंप कर्मी दहशत में हैं.
अपराधियों की करतूत CCTV में कैद : इस बीच अपराधियों की पूरी करतूत पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरीके से सभी कार से पेट्रोल पंप पर पहुंचते हैं जिसके बाद एक-एक कर कार से नीचे उतर कर नोजल मैन पर पिस्तौल तान कर उसको अपने कब्जे में लेते हैं और उससे लूटपाट कर गाड़ी में जबरन डालने का प्रयास करते हैं. वहीं एक अन्य नोजल मैन के बीच-बचाव के बाद लूटे गए पैसे लेकर वो लोग मौके से फरार हो जाते हैं. वहीं पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करने में जुट गई है.
"मेरे स्टाफ ने बताया कि रात में गाड़ी आया और पॉइंट पर लगी. उसमें से दो-तीन लोग उतरे और और वह पिस्तौल फिर आकर पैसा छीन लिया और कल रात में भी वही गाड़ी वही नंबर प्लेट लगा दो तीन राउंड मारते हुए देखा गया है. इसे रोड में यह दो-तीन कांड कर चुके हैं हम लोग एनएच किनारे हैं लेकिन कोई सुरक्षा नहीं दिया गया है रात्रि में भय बना रहता है" -राजेश कुमार, पेट्रोल पंप मैनेजर