वैशालीः बिहार के वैशाली में पुलिस ने एक लूटकांड का खुलासा (loot case disclosed in Vaishali) किया. एक्शन मोड में आई पुलिस ने महज 5 घंटे में लूटकांड का उद्भेदन कर लिया. इससे अपराधियों में खलबली मची हुई है. इतना ही नहीं लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ में लूटकांड में प्रयोग की गई बाइक, पिस्तौल, गोली सहित लूटे गए रुपये भी बरामद कर लिए गए है. दरअसल, महुआ के कन्हौली में किराना दुकान से हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने के पांच घण्टे के अंदर पुलिस ने लूटकांड का खुलासा कर लिया.
ये भी पढ़ेंः वैशाली में वर्दी वाला बकरी लुटेरा गैंग सक्रियः शराब की तलाशी के बहाने घरों में घुसा.. 21 बकरियां लेकर फुर्र
लूट के महज पांच घंटे बाद ही हो गया घटना का उद्भेदनः लूट की घटना में शामिल आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लूटी गई रकम में से 35 सौ रुपया, दो कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू और लूट में इस्तेमाल की गई दो बाइक को बरामद किया है. इस बाबत एसपी मनीष ने बताया कि घटना में शामिल अपराधी महुआ और आसपास के ही हैं, जिन्होंने दुकान में घुस कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बता दें कि कल रात लगभग आठ बजे महुआ के कन्हौली बाजार में स्थित दीपक कुमार के किराना दुकान में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट की थी.
लूट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया थाः लूट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. घटना के बाद महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी के नेतृत्व में गठित टीम की गई. इसके बाद टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर सुबह होते होते सभी अपराधियों को पकड़ लिया. इस तरह से इस लूटकांड का शत प्रतिशत सफल उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. एसपी ने बताया कि 19 जनवरी को महुआ थाना अंतर्गत कन्हौली में किराना स्टोर में 5 से 6 आरोपी वहां घुसे थे. अपराधियों ने जो खरीद का पैसा, मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए थे.
" पुलिस को लूट सूचना मिली तो केस दर्ज कर नाकेबंदी कर कार्रवाई शुरू की गई. घटना होने के 5 से 6 घंटे के बीच 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ महुआ के निर्देशन में 6 लोग पकड़े गए हैं. उनके पास से लूटी गई राशि, दो अग्नियास्त्र, दो जिंदा कारतूस व चाकू पकड़ा गया है. अपराधियों का सीसीटीवी वीडियो भी है जिसमें शिनाख्त की गई है. घटना में शामिल इस्तेमाल दो बाइक बरामद किया गया है. सभी गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास है. इस घटना का उद्भेदन करते हुए पूर्ण रिकवरी की गई है" - मनीष, वैशाली एसपी