ETV Bharat / state

Python In Vaishali: मछली के जाल में फंसा 15 फीट लंबा अजगर, देखने के लिए उमड़ी भीड़.. रेस्क्यू टीम ने वन विभाग को सौंपा

वैशाली में मछली के जाल में 15 फीट लंबा अजगर फंसने से अफरातफरी (Python In Vaishali) मच गई. यहां बड़े साइज के अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि ग्रामीणों की सूचना पर अजगर को पकड़कर रेस्क्यू टीम ने वन विभाग के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में मछली के जाल में फंसा अजगर
वैशाली में मछली के जाल में फंसा अजगर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2023, 8:30 AM IST

वैशाली में मछली के जाल में फंसा अजगर

वैशाली: अमूमन ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े साइज का सांप दिखना कोई हैरत की बात नहीं है लेकिन मछली के जाल में मछली की जगह बड़े साइज का अजगर अगर फंस जाए तो लोगों में कौतूहल की स्थिति हो ही जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली में, जहां सड़क किनारे गड्ढे में जमे पानी से मछली के जाल में एक बहुत ही लंबा और मोटे साइज का अजगर मिला. अजगर की लंबाई लगभग 15 फीट बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: 10 फीट से भी अधिक लंबा अजगर देख ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

लोगों ने बनाया अजगर का वीडियो: जिले के नहर में मछली के जाल में 15 फीट लंबा अजगर के फंसने से अफरातफरी मच गई. मछली के जाल में अजगर मिलने की खबर जंगल में आज की तरफ फैल गई और बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए जमा हो गए. कई लोगों ने अजगर के साथ सेल्फी ली, मोबाइल से वीडियो बनाया लेकिन किसी ने भी जाल से उसे निकालने की हिम्मत नहीं की. अजगर मिलने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी और रेस्क्यू टीम को बुलाया.

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू: बताया जा रहा है कि कुछ लोग सड़क किनारे पानी से भरे नहर में मछली पकड़ने गए थे, लेकिन मछली की जाल में अजगर फंस गया. जिसके बाद वन विभाग से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया, रेस्क्यू टीम ने कुशलता पूर्वक अजगर को बाहर निकाला और पड़ककर वन विभाग के हवाले कर दिया. बताया गया कि अजगर को प्राथमिक उपचार के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

सड़क किनारे नहर से निकालते हैं मछलियां: बताया गया कि बिदुपुर से मझौली जाने वाली सड़क के किनारे नहर का पानी जमा है. इस पानी में नहर की मछलियां भी बड़ी संख्या में मौजूद है. जिनको पकड़ने का काम स्थानीय लोग काफी दिनों से करते आ रहे हैं. लोगों ने इस बार पानी में जाल फेंका तो उन्हें लगा कि जाल में ज्यादा मछली फंसी है, लेकिन जब जाल को बाहर लाया गया तो उसमें बड़े साइज के अजगर को देखकर सभी अचंभित रह गए.

अजगर को पकड़ना दंडनीय अपराध: प्रकृति की सुरक्षा के लिए अजगर महत्वपूर्ण है, इसीलिए इसे संरक्षित जीव की श्रेणी में रखा गया है. अजगर को पकड़ना या फिर इसको नुकसान पहुंचाना दंडनीय अपराध है. वैसे भी वैशाली की धरती पर बड़े साइज के अजगर काफी कम देखे जाते हैं. जिले के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो यहां जादार नाग (गेहूवन), करैत, डोरवा व हरहरा प्रजाति के सांप ही ज्यादा देखने को मिलते हैं. कभी-कभी ही अजगर, बहिरा या अन्य प्रजातियों का सांप देखने को मिलता है.

वैशाली में मछली के जाल में फंसा अजगर

वैशाली: अमूमन ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े साइज का सांप दिखना कोई हैरत की बात नहीं है लेकिन मछली के जाल में मछली की जगह बड़े साइज का अजगर अगर फंस जाए तो लोगों में कौतूहल की स्थिति हो ही जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली में, जहां सड़क किनारे गड्ढे में जमे पानी से मछली के जाल में एक बहुत ही लंबा और मोटे साइज का अजगर मिला. अजगर की लंबाई लगभग 15 फीट बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: 10 फीट से भी अधिक लंबा अजगर देख ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

लोगों ने बनाया अजगर का वीडियो: जिले के नहर में मछली के जाल में 15 फीट लंबा अजगर के फंसने से अफरातफरी मच गई. मछली के जाल में अजगर मिलने की खबर जंगल में आज की तरफ फैल गई और बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए जमा हो गए. कई लोगों ने अजगर के साथ सेल्फी ली, मोबाइल से वीडियो बनाया लेकिन किसी ने भी जाल से उसे निकालने की हिम्मत नहीं की. अजगर मिलने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी और रेस्क्यू टीम को बुलाया.

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू: बताया जा रहा है कि कुछ लोग सड़क किनारे पानी से भरे नहर में मछली पकड़ने गए थे, लेकिन मछली की जाल में अजगर फंस गया. जिसके बाद वन विभाग से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया, रेस्क्यू टीम ने कुशलता पूर्वक अजगर को बाहर निकाला और पड़ककर वन विभाग के हवाले कर दिया. बताया गया कि अजगर को प्राथमिक उपचार के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

सड़क किनारे नहर से निकालते हैं मछलियां: बताया गया कि बिदुपुर से मझौली जाने वाली सड़क के किनारे नहर का पानी जमा है. इस पानी में नहर की मछलियां भी बड़ी संख्या में मौजूद है. जिनको पकड़ने का काम स्थानीय लोग काफी दिनों से करते आ रहे हैं. लोगों ने इस बार पानी में जाल फेंका तो उन्हें लगा कि जाल में ज्यादा मछली फंसी है, लेकिन जब जाल को बाहर लाया गया तो उसमें बड़े साइज के अजगर को देखकर सभी अचंभित रह गए.

अजगर को पकड़ना दंडनीय अपराध: प्रकृति की सुरक्षा के लिए अजगर महत्वपूर्ण है, इसीलिए इसे संरक्षित जीव की श्रेणी में रखा गया है. अजगर को पकड़ना या फिर इसको नुकसान पहुंचाना दंडनीय अपराध है. वैसे भी वैशाली की धरती पर बड़े साइज के अजगर काफी कम देखे जाते हैं. जिले के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो यहां जादार नाग (गेहूवन), करैत, डोरवा व हरहरा प्रजाति के सांप ही ज्यादा देखने को मिलते हैं. कभी-कभी ही अजगर, बहिरा या अन्य प्रजातियों का सांप देखने को मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.