ETV Bharat / state

हाजीपुर में 50 लाख की विदेशी शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, 1 ट्रक और 5 पिकअप वैन जब्त

सरकार शराब तस्करों को पकड़ने के लिए कभी ड्रोन तो कभी हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करने का प्रयोग करने में जुटी है. इधर, शराब तस्कर ट्रक से ही लाखों का विदेशी शराब दूसरे राज्य से ले आए. गनीमत रहा कि पुलिस को जानकारी लग गई और छापेमारी कर छह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. घटना हाजीपुर औद्योगिक थाना की है. पढ़ें पूरी खबर...

हाजीपुर में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
हाजीपुर में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 10:10 PM IST

वैशाली(हाजीपुर): होली का पर्व आने वाला है. ऐसे में शराब माफियाओं की नजर पर्व के अवसर ज्यादा से ज्यादा कमाई करने की है. इसी मौके का फायदा उठाने के चक्कर में छह शराब तस्कर हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुए है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में एक ट्रक से शराब उतारा जा रहा है. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान 50 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य के विदेशी शराब बरामद हुए है. साथ ही एक ट्रक और 5 पिकअप वैन को भी जब्त किया गया.

यह भी पढ़ें: बेतिया: कई सालों से फरार स्प्रिट माफिया गिरफ्तार, शराब तस्कर से है सांठगाठ

एसपी को मिली थी गुप्त सूचना: वैशाली एसपी मनीष सिंह (Vaishali SP Manish Singh) को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के पास कुछ दूरी पर बड़े पैमाने पर विदेशी शराब उतारा जा रहा है. जिसके बाद औद्योगिक थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम को मौके पर छापेमारी करने भेजा गया था. जहां से एक 12 चक्का ट्रक से अनलोड कर 5 पिकअप वैन में शराब के कार्टून को लादा जा रहा था. धंधेबाजो की मंशा ट्रक से शराब को उतारकर अलग-अलग जगहों पर ले जाने की थी. इसी बीच पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब और शराब तस्करों को हिरासत में ले लिया.

ट्रक का नंबर झारखंड का: जिस ट्रक से शराब लाया गया है, उसका नंबर झारखंड का है. वहीं पिकअप वैन मुजफ्फरपुर और बेगूसराय जिले के बताए जा रहे है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि पकड़ा गया शराब कहां से लाया गया था और किन-किन इलाकों में इनको बेचा जाना था. थानाध्यक्ष अजय कुमार (SHO Ajay Kumar) ने बताया कि पुलिस शराब माफियाओं के नेक्सिस को पूरी तरह ध्वस्त करने की दिशा में काम कर रही है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद सुराग मिलने के आसार है.

753 कार्टन विदेशी शराब बरामद: पुलिस ने पूरे 753 कार्टन विदेशी शराब पकड़े है. जिसकी कीमत 50 लाख के करीब बताई जा रही है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. बिहार सरकार लगातार शराबबंदी पर नकेल कसने के लिए रोज नए प्रयोग कर रही है. लेकिन शराब माफिय पुलिस प्रशासन के लिए लगातार चुनौती पेश कर रहे है. ऐसे में यह कहना बहुत मुश्किल है कि बिहार में शराबबंदी को कब तक पूर्णता सफल बनाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: होली को लेकर शराब तस्करों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान, एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली(हाजीपुर): होली का पर्व आने वाला है. ऐसे में शराब माफियाओं की नजर पर्व के अवसर ज्यादा से ज्यादा कमाई करने की है. इसी मौके का फायदा उठाने के चक्कर में छह शराब तस्कर हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुए है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में एक ट्रक से शराब उतारा जा रहा है. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान 50 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य के विदेशी शराब बरामद हुए है. साथ ही एक ट्रक और 5 पिकअप वैन को भी जब्त किया गया.

यह भी पढ़ें: बेतिया: कई सालों से फरार स्प्रिट माफिया गिरफ्तार, शराब तस्कर से है सांठगाठ

एसपी को मिली थी गुप्त सूचना: वैशाली एसपी मनीष सिंह (Vaishali SP Manish Singh) को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के पास कुछ दूरी पर बड़े पैमाने पर विदेशी शराब उतारा जा रहा है. जिसके बाद औद्योगिक थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम को मौके पर छापेमारी करने भेजा गया था. जहां से एक 12 चक्का ट्रक से अनलोड कर 5 पिकअप वैन में शराब के कार्टून को लादा जा रहा था. धंधेबाजो की मंशा ट्रक से शराब को उतारकर अलग-अलग जगहों पर ले जाने की थी. इसी बीच पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब और शराब तस्करों को हिरासत में ले लिया.

ट्रक का नंबर झारखंड का: जिस ट्रक से शराब लाया गया है, उसका नंबर झारखंड का है. वहीं पिकअप वैन मुजफ्फरपुर और बेगूसराय जिले के बताए जा रहे है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि पकड़ा गया शराब कहां से लाया गया था और किन-किन इलाकों में इनको बेचा जाना था. थानाध्यक्ष अजय कुमार (SHO Ajay Kumar) ने बताया कि पुलिस शराब माफियाओं के नेक्सिस को पूरी तरह ध्वस्त करने की दिशा में काम कर रही है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद सुराग मिलने के आसार है.

753 कार्टन विदेशी शराब बरामद: पुलिस ने पूरे 753 कार्टन विदेशी शराब पकड़े है. जिसकी कीमत 50 लाख के करीब बताई जा रही है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. बिहार सरकार लगातार शराबबंदी पर नकेल कसने के लिए रोज नए प्रयोग कर रही है. लेकिन शराब माफिय पुलिस प्रशासन के लिए लगातार चुनौती पेश कर रहे है. ऐसे में यह कहना बहुत मुश्किल है कि बिहार में शराबबंदी को कब तक पूर्णता सफल बनाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: होली को लेकर शराब तस्करों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान, एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.