वैशाली : बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है. बावजूद इसके शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. शराब तस्कर शराब को छुपाने के लिए और उसकी तस्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. ऐसा ही एक मामला सहदेई ओपी क्षेत्र के शेखोपुर गांव से इलाके में एक सरसो के खेत से सामने आया है. यहां खेतों को भी शराब माफियाओं ने नहीं बख्शा है. शराब की बोतलों को खेतों के अंदर छुपाकर रखा 27 कार्टन विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद. धंधेबाजों का पता लगाने में जुटी पुलिस.
ये भी पढ़ें : Liquor Smuggling in Vaishali: 'नाव से गाड़ी में लादने के मिलते हैं 1000 ₹'.. पकड़े गए तस्करों का खुलासा
कारोबार के नए तरीके को देख कर पुलिस भी हैरान : शराब कारोबार के नए तरीके को देख कर पुलिस भी हैरान है. गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए सहदेई ओपी पुलिस ने शेखोपुर डीह में स्थित एक सरसो के खेत से 27 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया जिसकी कीमत हजारों में है. हालांकि इस कार्रवाई में कोई धंधेबाज या कारोबारी नहीं पकड़ा जा सका है, लेकिन छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि खेत मालिक से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिर इतनी भारी मात्रा में शराब उनके खेत मे कैसे आई.
"गुप्त सूचना मिली थी कि सरसों के खेत में भारी मात्रा में विदेशी शराब को छुपाया गया है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब बरामद किया है. पुलिस तमाम पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. जितनी मात्रा में शराब छुपाया गया था ऐसे में खेत मालिक की भी संलिप्तता हो सकती है. अन्य लोग भी हो सकते है. सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है" -अभिषेक त्रिपाठी, थानाध्यक्ष
पुलिस कर रही है जांच: पुलिस को आशंका है कि कोई भी खेत मालिक आसानी से अपनी फसल बर्बाद कर खेत में शराब रखने की किसी को अनुमति नहीं दे सकता है. इस बिना पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है. सरसों के खेत में विदेशी शराब को छुपाकर रखा गया था. जहां से दो-दो, चार -चार बॉटल शराब निकाल निकाल कर आसपास के इलाकों में सप्लाई करने का काम करता था. हालांकि तमाम बातों की जानकारी स्पष्ट रूप से पुलिस के जांच के बाद ही सामने आ पाएगी.