ETV Bharat / state

वैशाली पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, कहा- 'नीतीश सरकार में शराब और नशे का बोलबाला' - etv bharat News

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा वैशाली गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे, जहां शराबबंदी के मामले पर सीएम नीतीश कुमार समेत महागठबंधन के सरकार पर हमला किया है. परिजनों से मिलने के बाद वे मीडिया से मुखातिब होकर कहा है कि शराबबंदी का खामियाजा नजर आ रहा है. कई तरह के नशाखोरी की व्यवस्था बढ़ गई है. पढ़ें पूरी खबर..

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 11:39 AM IST

वैशाली: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha In Vaishali) वैशाली पहुंचकर गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिले. पीड़ित के गांव में पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष ने परिजनों से मुलाकात कर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने खुद के स्वार्थ और अहंकार में बिहार को अपराधियों के हवाले कर दिया है. उन्होंने अभी के वर्तमान सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि शराबबंदी पर लगाम लगाया जा सकता है तो पूर्ण नशाबंदी पर लगाम क्यों नहीं लगाया जा सकता ?

ये भी पढ़ें-तेजस्वी को विजय सिन्हा का जवाब, जिस समय लालू यादव जेल गए उस समय केंद्र में किसकी सरकार थी

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष सह बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा वैशाली के एक गांव पहुंचे थे. वहां जाकर उन्होंने गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात किया जिसके बाद राज्य की वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी करने के बाद भी पूरे बिहार में शराब के साथ कई तरह के नशाखोरी की व्यवस्था चरम पर पहुंच गई है. वहीं उन्होंने बताया कि शराबबंदी के बाद से गैंगवार पैदा हो गया है. आलम यह है कि उन शराब धंधेबाजों का पहुंच नजदीकी थाने तक पहुंच गया है.

नीतीश सरकार में गुंडाराज: महागठबंधन की सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में अफसर लोगों का घमंड चरम पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि वरीय पदाधिकारी फोन नहीं उठाते हैं. उनलोगों को प्रोटोकॉल का ख्याल भी नहीं रहता है. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि यहां जंगलराज नहीं गुंडाराज दिखने लगा है. इतनी सारी घटनाएं घट रही हैं लेकिन लोगों में इतना खौफ है कि लोग अपनी बातें खुलकर बोलने में भी डरते हैं. इस गांव में ऐसी कुकृत्य घटना होने का जब वीडियो वायरल हुआ है तो सभी को इस घटना की जानकारी मिली. बताया जाता है कि थाने में केस दर्ज नहीं किया जा रहा है. यहां सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि अपराध कम हो रहा है.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, कहा ये जंगलराज पार्ट 3

'नीतीश कुमार के अहंकार में डूबा बिहार': नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि पुलिस के द्वारा ऐसे मामलों को संज्ञान में नहीं लिया जाता है और अपराध के आंकड़ों को दबा दिया जाता है. इसके बावजूद सरकार खुद अपनी पीठ थपथपा रही है कि हमारी सरकार में अपराध का ग्राफ कम हुआ है. वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने शराबबंदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की इच्छाशक्ति होती तो बिहार के अंदर पूर्ण शराबबंदी हो गई होती.

'माननीय मुख्यमंत्री जी आपके अहंकार का फल है कि जो दारूबंदी नशाबंदी आपने किया, हम लोगों ने भी मदद किया. हम लोगों ने उस समय भी कहा था कि पूरी प्रबलता, उदारता और लोगों के विचार के साथ समग्र दृष्टिकोण से कार्रवाई कीजिए क्योंकि आपका प्रशासन भी पाक-साफ नहीं है. शासन में जब हमलोग थे, उसी समय से पुलिस प्रशासन की इच्छा शक्ति होती तो बिहार के अंदर पूर्ण शराबबंदी होता. इस तरह की शराबबंदी का खामियाजा नजर आ रहा है. शराबबंदी के बाद भी कई तरह के नशाखोरी की व्यवस्था बढ़ गई. - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

वैशाली: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha In Vaishali) वैशाली पहुंचकर गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिले. पीड़ित के गांव में पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष ने परिजनों से मुलाकात कर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने खुद के स्वार्थ और अहंकार में बिहार को अपराधियों के हवाले कर दिया है. उन्होंने अभी के वर्तमान सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि शराबबंदी पर लगाम लगाया जा सकता है तो पूर्ण नशाबंदी पर लगाम क्यों नहीं लगाया जा सकता ?

ये भी पढ़ें-तेजस्वी को विजय सिन्हा का जवाब, जिस समय लालू यादव जेल गए उस समय केंद्र में किसकी सरकार थी

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष सह बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा वैशाली के एक गांव पहुंचे थे. वहां जाकर उन्होंने गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात किया जिसके बाद राज्य की वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी करने के बाद भी पूरे बिहार में शराब के साथ कई तरह के नशाखोरी की व्यवस्था चरम पर पहुंच गई है. वहीं उन्होंने बताया कि शराबबंदी के बाद से गैंगवार पैदा हो गया है. आलम यह है कि उन शराब धंधेबाजों का पहुंच नजदीकी थाने तक पहुंच गया है.

नीतीश सरकार में गुंडाराज: महागठबंधन की सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में अफसर लोगों का घमंड चरम पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि वरीय पदाधिकारी फोन नहीं उठाते हैं. उनलोगों को प्रोटोकॉल का ख्याल भी नहीं रहता है. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि यहां जंगलराज नहीं गुंडाराज दिखने लगा है. इतनी सारी घटनाएं घट रही हैं लेकिन लोगों में इतना खौफ है कि लोग अपनी बातें खुलकर बोलने में भी डरते हैं. इस गांव में ऐसी कुकृत्य घटना होने का जब वीडियो वायरल हुआ है तो सभी को इस घटना की जानकारी मिली. बताया जाता है कि थाने में केस दर्ज नहीं किया जा रहा है. यहां सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि अपराध कम हो रहा है.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, कहा ये जंगलराज पार्ट 3

'नीतीश कुमार के अहंकार में डूबा बिहार': नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि पुलिस के द्वारा ऐसे मामलों को संज्ञान में नहीं लिया जाता है और अपराध के आंकड़ों को दबा दिया जाता है. इसके बावजूद सरकार खुद अपनी पीठ थपथपा रही है कि हमारी सरकार में अपराध का ग्राफ कम हुआ है. वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने शराबबंदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की इच्छाशक्ति होती तो बिहार के अंदर पूर्ण शराबबंदी हो गई होती.

'माननीय मुख्यमंत्री जी आपके अहंकार का फल है कि जो दारूबंदी नशाबंदी आपने किया, हम लोगों ने भी मदद किया. हम लोगों ने उस समय भी कहा था कि पूरी प्रबलता, उदारता और लोगों के विचार के साथ समग्र दृष्टिकोण से कार्रवाई कीजिए क्योंकि आपका प्रशासन भी पाक-साफ नहीं है. शासन में जब हमलोग थे, उसी समय से पुलिस प्रशासन की इच्छा शक्ति होती तो बिहार के अंदर पूर्ण शराबबंदी होता. इस तरह की शराबबंदी का खामियाजा नजर आ रहा है. शराबबंदी के बाद भी कई तरह के नशाखोरी की व्यवस्था बढ़ गई. - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.