वैशाली : बिहार के वैशाली में (Crime in Vaishali) अपराध लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जमीन विवाद (land dispute in vaishali) में चाचा ने गोली मारकर भतीजे को जख्मी कर दिया. दोनों पक्ष लाव लश्कर के साथ जमीन पर जमा थे. इसी दौरान चाचा ने भतीजे के पैर में दो गोली मार दी. जख्मी हालत में भतीजे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के अदलपुर की है.
ये भी पढ़ें : वैशाली में नाथ टिंबर के संचालक को मारी गोली, परिजनों ने जताई लूटपाट के दौरान हत्या की आशंका
दोनों पक्ष के लोग जमा विवादित जमीन पर : अदलपुर में हरदेव रजक और बिरजू रजक के बीच जमीन विवाद चल रहा था. जिसको लेकर हरदेव रजक और बिरजू रजक दोनों अपने अपने लोगों के साथ विवादित जमीन पर जमा हुए थे. जहां हरदेव के लोगों की संख्या ज्यादा थी. यह देखते ही बिरजू के साथ आए लोग मौके से फरार हो गए. जिसके बाद कई राउंड गोलियां चलाई गई. जिसमें 2 गोली बिरजू राजा के पैर में लगी है. घटना के बाद परिजनों द्वारा जख्मी को को सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है
100 लोगों के साथ आये थे चाचा : जख्मी ने बताया कि जमीन विवाद में चाचा से झगड़ा चल रहा था. मेरे बगल में ही जमीन है. वे लोग भी आकर गोली बंदूक चलाने लगे. हम अपने जमीन में गए और विवाद हो गया. मेरे सगे चाचा ने करीब 100 लोगों के साथ आए थे.सभी लोग हथियार से लैस थे. लोग हाथों में बम भी रखे हुए थे.
"जमीन विवाद में चाचा से झगड़ा चल रहा था. मेरे बगल में ही उनकी भी जमीन है. हम अपने जमीन में गए तो लड़ाई हो गयी. वे फायरिंग करने लगे. मेरे पैर में दो गोली लगी. वहां पर मेरे सगे चाचा ने करीब 100 लोगों के साथ आए थे. बम नहीं चलाया बम दिखा कर डरा रहे थे. " -बिरजू कुमार, जख्मी
ये भी पढ़ें : सिवान में जमीन विवाद में गोलीबारी, एक युवक घायल