वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन से कटकर एक मजदूर (Laborer dies after run over by train at Hajipur station) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब वह ट्रेन से उतर कर पैदल जा रहा था, तभी अवध असम एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. रेल पुलिस ने मृतक के घर पर फोन कर हादसा के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद वे लोग हाजीपुर स्टेशन पहुंचे.
इसे भी पढ़ेंः Vaishali Firing: फैक्ट्री से घर लौट रहे तीन मजदूरों पर अपराधियों ने की फायरिंग, दो घायल
बीकानेर में करता था कामः सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम नथुनी साहनी है. महनार थाना क्षेत्र के नयाटोला हसनपुर का रहनेवाला था. बीकानेर में रहकर काम करता था. बीकानेर घर लौट रहा था. अपनी यात्रा के अंतिम स्टेशन पर उसके जीवन का अंत हो गया. हाजीपुर उतरने के बाद वह ऑटो या बस से घर जाने वाला था. घरवाले उसके आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन उसकी मौत की खबर आयी. बहरहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है.
हड़बड़ाहट की वजह से हादसाः रेल थानाध्यक्ष जय सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या 3 पर अनियंत्रित होकर एक व्यक्ति ट्रेन के नीचे चला गया था. जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है. ट्रेन से उतरने के बाद थोड़ी सी हड़बड़ाहट की वजह से यह हादसा हुआ है. मृतक की पत्नी प्रमिला देवी ने बताया कि 2 दिनों पहले बीकानेर से चला था. प्राइवेट फैक्ट्री में मजदूरी करता था.
"प्लेटफार्म संख्या 3 पर अनियंत्रित होकर एक व्यक्ति ट्रेन के नीचे चला गया था. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों को घटना की सूचना दी गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है. ट्रेन से उतरने के बाद थोड़ी सी हड़बड़ाहट की वजह से यह हादसा हुआ है"- जय सिंह, थानाध्यक्ष जीआरपी