वैशालीः बिहार के वैशाली पहुंचे जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने एक साथ कई नेताओं का हमला बोला है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. इससे पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर उमेश कुशवाहा का वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी जी उनको देख लीजिए जो अमर्यादित भाषा बोलते है. जब कोई आसमान में थूक फेंकेगा तो उसके शरीर पर खुद ही पड़ेगा. वह जो बोल रहे कि मिट्टी में मिला देंगे किन को मिटा देंगे. जिन्होंने बिहार को ऊंचाई पर पहुंचाने में गौरव प्राप्त करवाने में अहम भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'महागठबंधन की सरकार बनने के बाद BJP की नींद हराम है'.. JDU प्रदेश अध्यक्ष
'नीतीश कुमार ने विकास की नींव रखी है': प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने विकास की नींव रखी है, उसकी पूरे देश में चर्चा है. विकास पुरुष के बारे में इस तरह का बयान है भाजपा के संस्कार ही भाजपा के जो आलाकमान हैं. उसमें जो जितना गाली देता है उसको उसी हिसाब से प्रमोशन मिलता है. उमेश कुशवाहा ने आगे यह भी कहा कि उनको (सम्राट चौधरी) शुक्र मनाना चाहिए कि उमेश कुशवाहा को धन्यवाद देना चाहिए कि हमारी वजह से वह प्रदेश अध्यक्ष बन गए. भाजपा जो उम्मीद लगाए हैं वह होने को नहीं. हम कुशवाहा समाज से आते हैं इसलिए लोगों को भटकाने के लिए उनको बनाया गया है. आपने कभी देखा है कि भाजपा विकास पर चर्चा करे, भाजपा जाति धर्म के नाम पर समाज को केवल बांटने का काम करती हैं.
"हमारे नेता विकास को समर्पित है जिस तरीके से बिहार का कायाकल्प किया गया है, हमारे नेता को आज पूरा देश एक उम्मीद के साथ देख रहा है. किसको मिट्टी में मिला देंगे किन को मिटा देंगे. उनको जिन्होंने बिहार को ऊंचाई पर पहुंचाने और गौरव प्राप्त करवाने में अहम भूमिका निभाई है. उमेश कुशवाहा को धन्यवाद देना चाहिए कि हमारी वजह से वो प्रदेश अध्यक्ष बन गए. बीजेपी जो जितना गाली देता है उसको उसी हिसाब से प्रमोशन मिलता है"- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष जेडीयू
पीके पर भी बोला जोरदार हमलाः वहीं, एक सवाल के जवाब में पीके पर जोरदार हमला करते हुए उमेश कुशवाहा ने कहा कि प्रशांत किशोर वार्ड सदस्य का चुनाव भी नहीं जीतेंगे. उनका व्यापार चलना चाहिए वह एक व्यापारी हैं, वह मैनेजमेंट करते हैं. देखते हैं वह क्या करते हैं, उनका मार्केटिंग अभी बंद हो गया है. अमर्यादित शब्द का जो प्रयोग कर रहे हैं उसके बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है. मैंने शुरू में ही कहा है कि जब हमारे नेता के विजन को सबसे बड़ा देश अमेरिका मानता आ रहा है, जिस योजना को हमारे नेता बिहार में चला रहा हैं, उस योजना को अन्य स्टेट और देश लागू करते हैं, कुछ नाम की हेराफेरी करके नाम परिवर्तन करके तो हमारे नेता के विजन को देखिए. जो आशा लगाए हुए हैं बड़े उम्मीद के साथ पूरा देश देख रहा है. जो कुछ भी लोग बोल रहे हैं उनको नोटिस देने की जरूरत नहीं है.
'उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार ने बढ़ाया आगे': इसके बाद उमेश कुशवाहा ने उपेंद्र कुशवाहा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किस तरीके से उपेंद्र कुशवाहा को हमारे नेता ने बढ़ाने का काम किया समांतर रक्खा आज वह क्या बोल रहे हैं. कहां की विरासत बचा लेंगे किस विरासत की बात कर रहे हैं. समाजवाद की जो विरासत है उसे हमारे नेता ने जो ऊंचाई दिया है उस विरासत को तार-तार करने में लगे हैं उस को तार-तार कर रहे है. हम लोग पहले से जानते थे कि वह किस की गोद में जाकर बैठेंगे. उनकी भी मार्केटिंग उनका ही व्यापार बंद हो गया था. उनकी बात हम बहुत ज्यादा नोटिस नहीं करते. उमेश कुशवाहा ने आगे कहा कि चिराग जी उनको क्या पता बिहार के बारे में. पारस जी हमेशा किसी न किसी के सहारे से चुनाव जीतकर जाते हैं. उनका काम बन जाता है तो केंद्रीय मंत्रिमंडल में बने रहने के लिए नहीं बोलेंगे तो किस तरह से रहेंगे.