ETV Bharat / state

बेगूसराय के बाद अब वैशाली में दहशत फैलाने के लिए सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, खोखा ढूंढती रही पुलिस - ईटीवी न्यूज

वैशाली में अंधाधुंध फायरिंग हुई (Firing In Vaishali) है. बेगूसराय के बाद अब वैशाली में अपराधियों ने दहशत फैलाने के इरादे से अंधाधुंध फायरिंग की गयी. बाइक सवार अपराधियों ने मड़ई रोड पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए राजेन्द्र चौक की तरफ भाग निकले. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में अंधाधुंध फायरिंग
वैशाली में अंधाधुंध फायरिंग
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 10:48 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 9:16 AM IST

वैशाली: बेगूसराय के बाद अब वैशाली में अपराधियों ने दहशत फैलाने के इरादे से अंधाधुंध फायरिंग की (Heavy Shoot out In Vaishali) है. बाइक सवार अपराधियों ने मड़ई रोड पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए राजेन्द्र चौक की तरफ भाग निकले. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस जांच में जुटी है. बेगूसराय के बाद हाजीपुर में भी अपराधियों ने दहशत फैला दिया है. पासवान चौक की तरफ से शहर में घुसते ही एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है.

ये भी पढ़ें- 4 थाना क्षेत्र..30 KM का सफर..बछवाड़ा से चकिया तक.. जो मिला उसे ठोक दिया

वैशाली में फायरिंग के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.

वैशाली में फायरिंग : बताया जा रहा है कि शहर में घुसते ही मड़ई चौक के पास आदर्श अस्पताल के सामने बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. लगभग आधे किलोमीटर तक अपराधियों ने हथियार लहराते हुए गोलीबारी की है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की टीम मौके पर पहुंच कर अपराधियों के पीछे गई लेकिन अपराधियों का कुछ पता नहीं चल सका है. लेकिन पुलिस ने पूरे शहर की घेराबंदी कर सीमा को सील कर दिया है.

'सूचना मिली थी कि यहां पर कोई फायर किया है. मोटरसाइकिल से आया हुआ था. गोली भी मौके पर गिरा हुआ था. खाली खोखा मिला है. कुछ देर के बाद जब फिर से वहां गए हैं तो वहां खोखा नहीं था. उसके आगे एक और खोखा गिरा हुआ था. अब किस को निशाना बनाया गया, या ऐसे ही हवाई फायरिंग की गई. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है कि कौन था और कौन नहीं था.' - शैलेंद्र कुमार, दरोगा, नगर थाना

'उधर से एक बाइक सवार आया और फायरिंग करते हुए राजेंद्र चौक की तरफ चला गया. एक बाइक पर सवार अपराधियों से जो पासवान चौक की तरफ से आए थे, तीन राउंड के करीब फायरिंग हुई है.' - विवेक चौहान, स्थानीय

बेगूसराय में गोलीकांड की पूरी कहानी: आपको बता दें कि इस पूरी घटना को लेकर पूरा बिहार सिहर उठा है. इस मामले में सबसे पहले दो बाइक पर 4 साइको किलर सवार होकर शहर में प्रवेश करते हैं. इनकी मंशा दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग करने की थी. शहर से ये चारों आगे बढ़ते हैं जबकि जगह-जगह पुलिस तैनात रहती है और कई जगह चेक पोस्ट भी होते हैं. 30 किलोमीटर के सफर में चार थाना पड़ा लेकिन किसी को कुछ भनक नहीं हुई. चारों को ना तो किसी ने रोका ना ही तलाशी ही ली गई. हालांकि आए दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के दावे भी पुलिस करती है. चारों किलर ने एनएच 28 से एनएच 31 के बीच दहशत फैलाना शुरू कर दिया. इन लोगों ने शहर में फायरिंग नहीं की बल्कि बछवाड़ा का रास्ता चुना. वहीं एक रास्ता एनएच 80 का लखीसराय को जाता है. अगर कहीं पर भी पुलिस ने इन लोगों को रोका होता या गाड़ी की जांच की जाती तो घटना को पहले ही रोका जा सकता था. अब पुलिस ने चारों साइको किलर्स का फोटो जारी कर इनाम की घोषणा की लेकिन चूक और लापरवाही की बात से इनकार नहीं किया जा सकता. मामले में 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. वहीं चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

वैशाली: बेगूसराय के बाद अब वैशाली में अपराधियों ने दहशत फैलाने के इरादे से अंधाधुंध फायरिंग की (Heavy Shoot out In Vaishali) है. बाइक सवार अपराधियों ने मड़ई रोड पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए राजेन्द्र चौक की तरफ भाग निकले. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस जांच में जुटी है. बेगूसराय के बाद हाजीपुर में भी अपराधियों ने दहशत फैला दिया है. पासवान चौक की तरफ से शहर में घुसते ही एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है.

ये भी पढ़ें- 4 थाना क्षेत्र..30 KM का सफर..बछवाड़ा से चकिया तक.. जो मिला उसे ठोक दिया

वैशाली में फायरिंग के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.

वैशाली में फायरिंग : बताया जा रहा है कि शहर में घुसते ही मड़ई चौक के पास आदर्श अस्पताल के सामने बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. लगभग आधे किलोमीटर तक अपराधियों ने हथियार लहराते हुए गोलीबारी की है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की टीम मौके पर पहुंच कर अपराधियों के पीछे गई लेकिन अपराधियों का कुछ पता नहीं चल सका है. लेकिन पुलिस ने पूरे शहर की घेराबंदी कर सीमा को सील कर दिया है.

'सूचना मिली थी कि यहां पर कोई फायर किया है. मोटरसाइकिल से आया हुआ था. गोली भी मौके पर गिरा हुआ था. खाली खोखा मिला है. कुछ देर के बाद जब फिर से वहां गए हैं तो वहां खोखा नहीं था. उसके आगे एक और खोखा गिरा हुआ था. अब किस को निशाना बनाया गया, या ऐसे ही हवाई फायरिंग की गई. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है कि कौन था और कौन नहीं था.' - शैलेंद्र कुमार, दरोगा, नगर थाना

'उधर से एक बाइक सवार आया और फायरिंग करते हुए राजेंद्र चौक की तरफ चला गया. एक बाइक पर सवार अपराधियों से जो पासवान चौक की तरफ से आए थे, तीन राउंड के करीब फायरिंग हुई है.' - विवेक चौहान, स्थानीय

बेगूसराय में गोलीकांड की पूरी कहानी: आपको बता दें कि इस पूरी घटना को लेकर पूरा बिहार सिहर उठा है. इस मामले में सबसे पहले दो बाइक पर 4 साइको किलर सवार होकर शहर में प्रवेश करते हैं. इनकी मंशा दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग करने की थी. शहर से ये चारों आगे बढ़ते हैं जबकि जगह-जगह पुलिस तैनात रहती है और कई जगह चेक पोस्ट भी होते हैं. 30 किलोमीटर के सफर में चार थाना पड़ा लेकिन किसी को कुछ भनक नहीं हुई. चारों को ना तो किसी ने रोका ना ही तलाशी ही ली गई. हालांकि आए दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के दावे भी पुलिस करती है. चारों किलर ने एनएच 28 से एनएच 31 के बीच दहशत फैलाना शुरू कर दिया. इन लोगों ने शहर में फायरिंग नहीं की बल्कि बछवाड़ा का रास्ता चुना. वहीं एक रास्ता एनएच 80 का लखीसराय को जाता है. अगर कहीं पर भी पुलिस ने इन लोगों को रोका होता या गाड़ी की जांच की जाती तो घटना को पहले ही रोका जा सकता था. अब पुलिस ने चारों साइको किलर्स का फोटो जारी कर इनाम की घोषणा की लेकिन चूक और लापरवाही की बात से इनकार नहीं किया जा सकता. मामले में 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. वहीं चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Last Updated : Sep 19, 2022, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.