वैशाली: बिहार में रिश्वतखोर अधिकारी (Bribery Officials in Bihar)और कर्मियों के ऊपर सरकार का डंडा लगातार चल रहा है. इसी क्रम में पटना निगरानी विभाग की टीम ने हाजीपुर में भवन निर्माण विभाग के एक अकाउंटेंट (Building Construction Department Accountant) को ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वैशाली जिले के चक सिकंदर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण, रियलिटी एडवांस कंपनी ने कराया है. जिसके ज्यादातर पैसे पास हो चुके हैं. बचे हुए 5 करोड़ के बिल को पास करने के लिए भवन निर्माण विभाग के हेड अकाउंटेंट प्रमोद कुमार ने संवेदक से ढाई लाख रूपए की रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज बना रही कंपनी की ओर से दिलीप कुमार ने पटना निगरानी विभाग में रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें- 'गंगाजल' के मंगनी राम बनने चले थे रणवीर सिंह, SP ने फैसला किया ऑनस्पॉट
रिश्वत लेते हेड अकाउंटेंट गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, रिश्वत की शिकायत मिलते ही निगरानी विभाग की ओर से डीएसपी और धावा दल प्रभार एसके मौआर और डीएसपी अरुणोदय पांडे के नेतृत्व में एक 11 सदस्य निगरानी की टीम हाजीपुर पहुंची. जहां भवन निर्माण विभाग में छापेमारी कर प्रमोद कुमार को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. निगरानी निभाग की टीम में पुलिस उपाधीक्षक अरुणोदय पांडे के अलावे पुलिस उपाधीक्षक ज्योति शंकर, पुलिस निरीक्षक मिथिलेश कुमार जसवाल, पुलिस निरीक्षक श्री सत्येंद्र राणा, पुलिस निरीक्षक जहांगीर अंसारी, सत्यापन करता अविनाश कुमार झा, कॉन्स्टेबल शशिकांत, विपिन कुमार सिंह और मोहन कुमार पांडे शामिल थे.
बिल पास कराने के लिए हेड अकाउंटेट मांग रहा था पैसा: 'भवन निर्माण विभाग के हेड अकाउंटेंट प्रमोद कुमार को ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए निगरानी विभाग के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने वाली कंपनी, रियलिटी एडवांस कंस्ट्रक्शन से पांच करोड़ रुपया बिल पास करने के लिए, ढाई लाख रुपए की मांग की थी. जिसके बाद कंपनी के दिलीप कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी. जिसके आलोक में कार्रवाई की गई है.' - एसके मौआर, डीएसपी, निगरानी विभाग. हाजीपुर में भवन निर्माण विभाग के कार्यालय में छापेमारी करनी आई निगरानी की टीम ने हेड अकाउंटेंट प्रमोद कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर, उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ पटना लेकर चली गई है. निगरानी विभाग के इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- घूसखोर ASI चढ़ा निगरानी विभाग के हत्थे, एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- बेतिया में 12 हजार रिश्वत ले रहा था राजस्वकर्मी, विजिलेंस ने रंगे हाथों दो को दबोचा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP